रायपुर/ जिला कलेक्टर रायपुर सौरभ कुमार ने हरसंभव फाउंडेशन को कोविड-19 कोरोना वॉरियर्स सम्मान से करोना काल में किए गए कार्यों के लिए उत्कृष्ट सेवा हेतु कोरोना वॉरियर्स सम्मान से सम्मानित किया। 06 जनवरी 2022 को शहीद स्मारक भवन रायपुर में महापौर एजाज ढेबर ,सांसद सुनील सोनी की उपस्थिति में जिला कलेक्टर ने हरसंभव फाउंडेशन के सौरभ त्रिपाठी को आमंत्रित एवं सम्मानित किया। हरसंभव फाउंडेशन ने कोरोना योद्धा के रूप में निशुल्क मास्क वितरण ,भोजन प्रदाता के रूप में जिला प्रशासन रायपुर के साथ सूखा एवं पका हुआ भोजन वितरण ,बस्ती में काढ़ा वितरण के अलावा जन जागरूकता अभियान ,सब्जी मंडी चांगोरा भाटा डगानिया सब्जी बाजार में लोगों को जागरूक करने का कार्य किया था।