कोरबा के बुधवारी बाजार स्थित सर्कस मैदान में विगत कई दिनों से मेला चल रहा है और वहां लोगों की काफी भीड़ भी रहती है। मेले में लोग झूले का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या अपने परिजनों,मित्रों के साथ पहुंच रहे हैं और झूले का आनंद ले रहे हैं।
विभिन्न प्रकार के झूल इस वर्ष मेले में आए हुए हैं। जिनमें से एक झूले में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कुछ तकनीकी कमियों की वजह से झूला हवा में लटक गया और उसमें बैठे लोग चीख-पुकार मचाने लगे।
मेला प्रबंधन के द्वारा रस्सियों के सहारे काफी मशक्कत के बाद झूले को सीधा किया गया इसके बाद उसमें बैठे लोगों ने राहत की सांस ली।
झूले में बैठे लोगों ने बताया की झूले में जब वो फंसे हुए थे और बचाने के लिए पुकार रहे थे तो उन्हें बचाने के बजाय झूले के कर्मचारी वहां से भाग खड़े हुए।