जी.पी.एम

इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बना कर किया ब्लैकमेल, आरोपी गिरफ्तार

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांगा पैसा, नही देने पर किया वीडियो वायरल

रिपोर्ट पर अपराध दर्ज, एक नाबालिक विधि से संघर्षरत बालक सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

थाना पेंड्रा अपराध क्रमांक 130/22धारा 384 भादवि एवं 67(ए) आई टी एक्ट

पीड़ित द्वारा थाना पेंड्रा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 25.03.2022 को इंस्टाग्राम में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फर्जी ID बनाकर पैसे की मांग किया और नही देने पर धमकी दिया , कि तुम्हारा निजी वीडियो को इंस्टाग्राम में वायरल कर दूंगा। जिसके बाद वह वीडियो को वायरल भी कर दिया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 130/22धारा 384 भादवि एवं 67(ए) आई टी एक्ट कायम किया गया।

थाना प्रभारी पेंड्रा के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना दी गई। पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल द्वारा त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश थाना प्रभारी पेण्ड्रा को दिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में साइबर सेल के द्वारा आरोपियो की जानकारी प्राप्त कर थाना प्रभारी पेण्ड्रा द्वारा दबिश देकर आरोपी दलबीर सिंह पिता प्रकाश सिंह उम्र 18 साल निवासी सिरहुली थाना लोरमी जिला मुंगेली (2) बंधन सिंह पिता चरण सिंह 19 साल टीकरखुर्द थाना पेण्ड्रा एवं(३) एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया गया है।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पेंड्रा निरीक्षक धर्म नारायण तिवारी, साइबर सेल के एएसआई हेमंत आदित्य, एएसआई मनोज हनौतिया, एएसआई दुर्गेश राठौर प्र आ हितेश सिंह, चौपाल कश्यप, राजेश शर्मा, संजय रात्रे, संतोष बंजारे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!