Mungeli

इव्हीएम मशीनों को मतदान के लिए तैयार करने कमिशनिंग कार्य शुरू।

सामान्य प्रेक्षक एवं कलेक्टर ने लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश।

मुंगेली (ट्रैक सिटी)/ निर्वाचन आयोग द्वारा बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान की तिथि 07 मई निर्धारित की गई है, इसे देखते हुए जिले में चुनाव की तैयारी जोरों से चल रही है। इसी क्रम में लोकसभा निर्वाचन के लिए विधानसभा मुंगेली क्षेत्र क्रमांक-27 के 279 एवं विधानसभा लोरमी क्षेत्र क्रमांक-26 के 264 मतदान केन्द्रों में उपयोग होने वाले इव्हीएम मशीनों को मतदान के लिए तैयार करने आज शासकीय अभियांत्रिकी कृषि महाविद्यालय चातरखार में कमिशनिंग का कार्य शुरू किया गया। यह कमिशनिंग कार्य दो दिवस तक चलेगा। जिसका सामान्य प्रेक्षक अभय ए. महाजन तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने आज चातरखार पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए कमिशनिंग कार्य में पूरी सतर्कता एवं सावधानी बरतने के निर्देश दिए।

कमिशनिंग कार्य हेतु विधानसभा क्षेत्र मुंगेली और लोरमी के सहायक रिटर्निंग अधिकारी, अभ्यर्थियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्राॅग रूम का सील विधिवत खोला गया। इस पूरे प्रक्रिया की विडियोग्राफी भी कराई गई। सामान्य प्रेक्षक एवं कलेक्टर ने बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और व्हीव्हीपैट का संचालन, मशीनों को एक दूसरे से केबल से कनेक्ट करना, एड्रेस टैग लगाना, पिंक पेपर सील करना, पेपर रोल, मतदान पत्र लगाना, लॉक करना, सील करना, मॉक पोल, विभिन्न प्रपत्रों की जांच सहित अन्य गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने बताया कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 42 टेबल लगाकर मतदान के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का कमिशनिंग कार्य किया जा रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय ने बताया कि प्रत्येक टेबल में विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर, सेक्टर ऑफिसर, इंजीनियर और अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेनका प्रधान ने बताया कि सेक्टर अधिकारियों को कमिशनिंग दल का प्रभारी बनाया गया है। कमिशनिंग में बिलासपुर लोकसभा के लिए 37 अभ्यर्थियों व एक नोटा सहित कुल 38 अभ्यर्थियों का मत पत्र बैलेट यूनिट में लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई। कैंडिडेट सेट करते समय सीयू, बीयू और वीवीपेट को एक साथ जोड़ा गया। इस दौरान पथरिया एसडीएम एवं प्रभारी अधिकारी. बी. आर. ठाकुर, मुंगेली एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी पार्वती पटेल, लोरमी एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी गिरधारी लाल यादव, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज सहित संबंधित अधिकारी और मास्टर ट्रेनर मौजूद रहे।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!