कोरबा

एनटीपीसी कोरबा स्वर्ण शक्ति पुरस्कार समारोह में  प्रतिष्ठित ‘उत्पादकता पुरस्कार’ से पुरस्कृत

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। एनटीपीसी स्वर्ण शक्ति पुरस्कार कर्मचारियों को बेहतर प्रदर्शन करने और संगठनात्मक उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने के लिए परियोजनाओं को प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है।

 एनटीपीसी लिमिटेड के 48वें स्थापना दिवस के अवसर पर स्वर्ण शक्ति पुरस्कार 2021-22 में एनटीपीसी कोरबा को प्रतिष्ठित ‘उत्पादकता पुरस्कार’ प्रदान किया गया।
यह पुरस्कार माननीय विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. श्री सिंह ने अश्विनी कुमार त्रिपाठी, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिमी क्षेत्र II और ओएस) और पबित्र मोहन जेना, मुख्य महाप्रबंधक (एनटीपीसी कोरबा) को कृष्ण पाल, विद्युत राज्य मंत्री, आलोक कुमार, सचिव (विद्युत) और गुरदीप सिंह, सीएमडी, एनटीपीसी लिमिटेड की उपस्थिति में पुरुसकृत किया।
इस शुभ अवसर पर पी एम जेना ने सभी कर्मचारियों को अपनी बधाई प्रेषित की।

स्वर्ण शक्ति पुरस्कार सुरक्षा, उत्पादकता, कर्मचारी संबंध, पर्यावरण की सुरक्षा और सुधार, राजभाषा, सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं, सीएसआर और सामुदायिक विकास और परियोजना प्रबंधन के क्षेत्रों में दिए जाते हैं।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!