NEWS

एसईसीएल हसदेव क्षेत्र में “डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन 4.0” का सफल आयोजन।

(ट्रैक सिटी)/ एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के मधुवन क्लब में 10 से 12 नवम्बर 2025 तक तीन दिवसीय “डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन 4.0” का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों को डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया से अवगत कराना तथा उन्हें आधुनिक तकनीक से जोड़ना था। कार्यक्रम का शुभारंभ 10 नवम्बर को प्रातः 11 बजे हुआ, जहाँ डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की प्रक्रिया का लाइव प्रदर्शन किया गया, जिससे उपस्थित पेंशनभोगियों को इसे करने की व्यवहारिक और सरल जानकारी प्राप्त हुई।

अभियान के दौरान डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के लाभ, उसकी आवश्यकता, तथा इसे मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से स्वयं जमा करने के तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि अब पेंशनभोगियों को बैंकों या कार्यालयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे समय, धन और श्रम—तीनों की बचत होगी। कार्यक्रम में संबंधित विभागों की टीमों और तकनीकी विशेषज्ञों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। तकनीकी दल ने पेंशनधारियों को प्रमाण पत्र भरने में मार्गदर्शन दिया और पूरी प्रक्रिया को आसान तरीके से समझाया।

शिविर में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए आरामदायक बैठने की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, तथा चिकित्सा सुविधा हेतु डॉक्टर एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई थी। तीन दिवसीय इस अभियान में कुल 1027 पेंशनधारियों के डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र सफलतापूर्वक बनाए गए, जिसे इस पहल की महत्वपूर्ण उपलब्धि माना गया। इसके अतिरिक्त, प्रक्रिया को और सरल बनाने के लिए एक विस्तृत वीडियो भी साझा किया गया, जो उन पेंशनभोगियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा जो किसी कारणवश शिविर में शामिल नहीं हो सके।

कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों ने “डिजिटल इंडिया” पहल के समर्थन में अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और इस डिजिटल अभियान को अत्यंत उपयोगी व सफल बताया। पेंशनभोगियों ने एसईसीएल हसदेव क्षेत्र द्वारा आयोजित इस डिजिटल सशक्तिकरण प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे अभियानों के आयोजन की अपेक्षा जताई।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button