कोरबा

कर्मचारी हितों पर “मोदी की गारंटी” का अमल को लेकर मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव के नाम कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अपर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

कोरबा, ट्रैक सिटी / छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के कार्यरत पोने 5 लाख कर्मचारियों की हितों पर मोदी की गारंटी अमल करने छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया सम्माननीय विष्णुदेव साय जीएवं मुख्य सचिव को चार सूत्रीय मांगों को लेकर 23 फरवरी 2024 को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला कोरबा के जिला संयोजक के आर डहरिया, तरुण सिंह राठौर, ओमप्रकाश बघेल, एस एन शिव, मानसिंह राठिया,नकुल राजवाड़े, टी आर कुर्रे के नेतृत्व एवं सभी सम्बद्ध संगठनों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में तान सेन चौक से रैली के माध्यम से ज्ञापन अपर कलेक्टर एल. एन नाग को ज्ञापन सौंपा गया।इसी कड़ी मे पाली विकासखंड से खंड संयोजक प्रवीण कुमार गुप्ता, टी पी उपाध्याय,शाहिद खान, करतला विकासखंड मे आर डी श्रीवास, फूल सिंह कंवर ,पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड मे गुलाबदास महंत, विनोद कुमार यादव कटघोरा विकासखंड मे विनय सोनवानी, कमल कुमार गुप्ता,के नेतृत्व में तहसीलदार ,एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया ।


ज्ञातव्य हो कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में “मोदी की गारंटी” को लेकर वर्तमान सरकार द्वारा संकल्प पत्र जारी किया गया था, उक्त संकल्प पत्र में कर्मचारियों की हितों एवं मांगों का उल्लेख किया गया है यह संकल्प केवल संकल्प ही नही बल्कि “मोदी की गारंटी” है का अमल करने निम्न मांगे (1) केंद्रीय कर्मचारियों के समान चार प्रतिशत लंबित महंगाई भत्ता देय तिथि से प्रदान किया जाए।(2) जुलाई 2019 से लंबित महंगाई भत्ता की एरियस की राशि जीपीएफ खाते में समायोजित किए जाएं। (3) वेतन विसंगति एवं अन्य मुद्दे के लिए गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक कर लागू किया जाए। (4) सातवें वेतनमान का एरियर्स राशि की अंतिम किस्त का भुगतान शीघ्र किया जाए।  आज के ज्ञापन कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला कोरबा के जिला संयोजक के आर डहरिया, महा सचिव तरूण सिंह राठौर, एस एन शिव, ओम प्रकाश बघेल, मान सिंह राठिया,पी पी एस राठौर नकुल राजवाड़े, जे आर माहेश्वरी, प्रदीप कश्यप,नरेंद्र नाथ श्रीवास, नित्यानंद यादव, टी आर कुर्रे, डी डी साहू, एफ एल साहू सुरेश कुमार द्विवेदी, संजय सिंह चंदेल,आर डी केशकर,अनिल रात्रे ,तुमेश्वर राठौर, आत्मा राम खूंटे, अशोक कश्यप,दिनेश सिंह, दुरेश चौहान , मुकुंद उपाध्याय, विपिन यादव, दोसम सिंह राठौर, अमरेंद्र प्रताप, गिरधारी लाल यादव,प्रीतेश,सुखीराम कश्यप, संतराम कंवर, नरेंद्र कुमार भारद्वाज, संतोष शुक्ला, एस सी रात्रे, सुनील देवांगन, सुभाष डडसेना , अनिता राठौर, ज्योति सिंह, संगीता मसीह, रूचि अग्रवाल, सुशीला मिंज,सत्यव्रत जांगड़े, कमल सिंह , कमल किशोर, विनय कुमार रॉय , बी आर बाघमारे, चंद्रिका पांडेय, वीरेंद्र सूर्यवंशी, आर पी दुबे, केशर लाल कश्यप, संतोष कुमार कर्ष, लालमणि द्विवेदी, जे पी पात्रे, प्रदीप चंदेल , पुष्पेंद्र डहरिया, प्रीतम पुराइन, आर के सिंह,आर डी केशकर, महेंद्र मिश्रा, बल्ल्भ बैष्णव,सत्यनारायण मनहर, सुखीराम कश्यप, राजेश कर्ष एवं सभी जिला अध्यक्षों/पदाधिकारियों द्वारा जिले के सैकड़ों कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे ।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!