कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा में टैक्सी बुक कराकर टैक्सी ड्राइवर का अपहरण कर उससे लूटपाट की घटना सामने आई है। आरोपियों ने पहले चांपा से कोरबा जाने के लिए गाड़ी बुक किया। इसके बाद बरपाली के पास एक आरोपी ने उल्टी करने के बहाने गाड़ी रुकवाई। इसके बाद ड्राइवर का अपहरण कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिए। टैक्सी ड्राइवर को दूर जंगल में छोड़कर आरोपी गाड़ी लेकर मौके से भाग निकले। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बांगो थाना क्षेत्र का है। पीड़ित टैक्सी ड्राइवर का नाम अंकुश यादव (29 वर्ष) है। अंकुश ने बताया कि चांपा में चार लोगों ने कोरबा तक ले जाने के लिए 1500 रुपए में टैक्सी बुक की थी। इस बीच बरपाली के पास एक युवक ने उल्टी करने के बहाने गाड़ी रुकवाई। जहां दूसरे युवक ने ड्राइवर अंकुश के गले पर चाकू और पेट पर बंदूक अड़ाकर मोबाइल छीन लिया। फिर पिछली सीट पर बैठा लिया।
पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने बांगो के पास जाकर अपने चेहरे ढक लिए थे। बांगो थाना क्षेत्र के जंगल में छोड़ने के बाद आरोपी टोल नाका पार कर अंबिकापुर होते हुए मध्य प्रदेश की तरफ भाग गए। पीड़ित ने किसी तरह लिफ्ट के सहारे बांगो थाने पहुंचा, जहां पुलिस को पूरे घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टोल नाके के सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की करतूत कैद हो गई है। पुलिस इन फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।