कोरबा (ट्रैक सिटी) कोरबा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता 2025 (महिला वर्ग) का आयोजन रविवार को गीतांजलि भवन, पुराना बस स्टैंड कोरबा में उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों द्वारा भारत माता व छत्तीसगढ़ महतारी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वल किया। उपरांत मोटिवेशनल स्पीकर नूतन विश्कर्मा जी द्वारा राज्यगीत का गान कराया।
कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न स्कुल से आए स्कूली छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन दिखाया साथ ही महिला पतंजलि योग समिति ने भी आकर्षक योगासन प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें देखकर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय एवं सभी शामिल 55 से अधिक प्रतिभागीयों को सर्टिफिकेट, पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन जी एवं कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत जी ने प्रथम प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया।
जजेस के रूप में योगा ट्रेनर दुर्गेश राठौर, सविता सोनी एवं वृंदा चौहान जी ने अपनी सेवाएं दी।
पुरे कार्यक्रम में धनेश डनसेना, योगेश साहू, गितेश्वर गोस्वामी, सुनील अग्रवाल, महिला पतंजलि योग समिति व भरत अग्रवाल पूजा हार्डवेयर निहारिका, संतोष शर्मा फोन केयर निहारिका जी का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम के दौरान महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी लक्ष्मी मुर्ती, मानूराम मांझी, हेमलता माँझी,
डॉ. नागेंद्र शर्मा, मनमोहन राठौर (वेडनरी डॉक्टर), गोवर्धन सोनी (रिटायर्ड फौजी -भारतीय थल सेना) सरला मित्तल, प्रेमा अग्रवाल-अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलम एवं निरंतर अतिथियों का आशीर्वाद मिलता रहा।
मुख्य अतिथि मंत्री लखन लाल देवांगन ने अपने संबोधन में कहा कि योग का महत्व आदिकाल से रहा है और प्राचीन ऋषि-मुनि भी विभिन्न रोगों के उपचार में योग को साधन बनाते थे। उन्होंने बताया कि आधुनिक विज्ञान भी योग को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत प्रभावी मानता है।
मंत्री देवांगन ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में योग को वैश्विक पहचान मिली है, जिसका परिणाम है कि आज पूरा विश्व 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाता है। यह भारत की प्राचीन संस्कृति को विश्व मंच पर प्रतिष्ठित करने वाला कदम है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने योग के महत्व पर बोलते हुए कहा कि तेज रफ्तार जीवनशैली में योग हर उम्र के लोगों के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नियमित योग से मन, शरीर और आत्मा का संतुलन साधा जा सकता है। उन्होंने एसोसिएशन द्वारा ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिससे आम जनता योग के लाभों से अधिक परिचित हो सके।
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में योग के प्रति जागरूकता बढ़ती है और युवा प्रतिभाओं को अपनी योग क्षमता प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है।
कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और उपस्थित अतिथियों व नागरिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
चारों गैटेगिरी के नाम कुछ इस प्रकार है :
प्रथम पुरस्कार 14 से 17 वर्ष नाम {गीत साहू}
प्रथम पुरस्कार 18 से 24 वर्ष नाम {नेहा}
प्रथम पुरस्कार 25 से 35 वर्ष नाम {फुलेश्वरी}
प्रथम पुरस्कार 36 से 45 वर्ष नाम {पारुल}
द्वितीय पुरस्कार 14 से 17 वर्ष नाम {नंदनी विश्वकर्मा}
द्वितीय पुरस्कार 18 से 24 वर्ष नाम {रेनू, नीतू}
द्वितीय पुरस्कार 25 से 35 वर्ष नाम {कुनिका मित्तल)
द्वितीय पुरस्कार 36 से 45 वर्ष नाम {नागेश्वरी}
तृतीय पुरस्कार 14 से 17 {पवित्रा}
तृतीय पुरस्कार 18 से 24 वर्ष, {वर्षा}
तृतीय पुरस्कार 25 से 35 वर्ष, नाम {स्मृति आत्रे, प्रिती भगत}
तृतीय पुरस्कार 36 से 45 वर्ष नाम {मालती देवी,)
कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल तिवारी, ईश्वर साहू, अनिल यादव, मनोज लहरे, परविंदर सिंह, श्रीमती सरोज सिंह, योग मित्र मंडल से दुबे जी, गुप्ता जी।
कोरबा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रमोद अग्रवाल (अध्यक्ष), संजय कुर्मवंशी जी (सचिव), सचिन विश्कर्मा (उपाध्यक्ष), इंद्रानारायण जायसवाल (कोषाध्यक्ष), दुर्गेश राठौर (सदस्य), राकेश साहू जी (सदस्य), वृंदा चौहान (सदस्य), श्रीमती दुर्गेश तिवारी (सदस्य), विनीता दीक्षित (सदस्य) के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ।

