गरियाबंद

खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन पर नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए अनुभागवार अधिकारी-कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी

गरियाबंद, ट्रैक सिटी/ कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन पर प्रभावी रूप से नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए चिन्हाकिंत एवं संवेदनशील क्षेत्रों के लिए अनुभागवार अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें राजिम अनुविभाग अंतर्गत सिंधौरी परसदाजोशी, रावड़ एवं पितईबंध क्षेत्र के लिए एसडीएम धनंजय नेताम, तहसीलदार रमेश कुमार मेहता, थाना प्रभारी भोला सिंह, की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह हथखोज, बिडोरा एवं पोलकर्रा क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार फिंगेश्वर खोमन ध्रुव, उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार विजयवार, छुरा अनुभाग के कुकदा, कुटेना सरकड़ा एवं छुरा क्षेत्र के लिए गरियाबंद व छुरा एसडीएम विशाल कुमार महाराणा, नायब तहसीलदार योगेश सिंह राजपूत, उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम शामिल है। गरियाबंद अनुभाग अंतर्गत सम्पूर्ण गयिबंद तहसील क्षेत्र के लिए एसडीएम गरियाबंद विशाल कुमार महाराणा, नायब तहसीलदार प्रवीण पोर्ते, थाना प्रभारी कृष्णा प्रसाद जांगड़े, मैनपुर अनुभाग अंतर्गत सम्पूर्ण मैनपुर क्षेत्र दबनई नाला के लिए एसडीएम मैनपुर हितेश पिस्दा, तहसीलदार सीताराम कंवर, थाना निरीक्षक  शिवशंकर हुर्रा, अमलीपदर क्षेत्र अंतर्गत नायब तहसीलदार रामाकांत कैवर्त, थाना निरीक्षक अमृत लाल साहू शामिल है। देवभोग अनुभाग अंतर्गत सम्पूर्ण देवभोग क्षेत्र के लिए एसडीएम सुश्री अर्पिता पाठक, तहसीलदार गौंदलाल साहू, थाना निरीक्षक गौतम चन्द्र गावड़े की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा सहायक खनिज अधिकारी फागूलाल नागेश, खनि निरीक्षक सुभाष चन्द्र साहू एवं जिला परिवहन अधिकारी रविन्द्र ठाकुर की ड्यूटी लगाई गई है। उपरोक्त अधिकारी-कर्मचारी आबंटित क्षेत्र में सतत मॉनिटरिंग कर अवैध, उत्खनन, परिवहन करते पाये जाने पर कार्यवाही करेंगे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!