मुंगेली

चिराग परियोजना के तहत कृषकों को दिया गया प्रशिक्षण

 

मुंगेली,ट्रैक सिटी / चिराग परियोजना के तहत मुंगेली विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में कृषकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उद्यान विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि 27 फरवरी से 02 मार्च तक ग्राम देवरी, करही, गीधा, लिम्हा, लालाकापा, लक्षनपुर, पालचुवा और नुनियाकछार में कृषकों को जिला परियोजना प्रबंधन इकाई न्यूट्रिशन स्पोर्ट एण्ड रेसिलियेट हार्टिकल्चर विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण में बीज उपचार, बीज शुद्धिकरण, बीज अंकुरण, बीज गुणवत्ता, बाड़ी विकास, सामुदायिक बाड़ी, किचन गार्डन, बहुफसलीय खेती प्रमुख सब्जी फसलों की नर्सरी प्रबंध तथा उसके फायदे, पोषक तत्व का विवरण, जैविक रूप से बनाए जाने वाले पोषक तत्व, हरी खाद, वर्मी कम्पोस्ट, जैव उर्वरक, सिंचाई प्रणाली के प्रकार आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान विषय वस्तु विशेषज्ञ, उद्यान अधीक्षक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!