कोरबा

चुनाव ड्यूटी में संलग्न अधिकारी – कर्मचारियों के मानदेय भुगतान के लिए आवेदन 30 नवंबर तक आमंत्रित

 

कोरबा /ट्रैक सिटी न्यूज़। विधानसभा आम चुनाव 2018 एवं लोकसभा आम चुनाव 2019 के दौरान मतदान संपन्न कराने ड्यूटी में शामिल अधिकारी – कर्मचारियों के मानदेय भुगतान के लिए 30 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। मतदान दल एवं मतगणना कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारी जिन्हें मानदेय का भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है, वे निर्धारित तिथि तक अपना अभ्यावेदन जिला निर्वाचन (सामान्य निर्वाचन) कार्यालय कोरबा में प्रस्तुत कर सकते है। अधिकारी कर्मचारियों को विधानसभा निर्वाचन 2018 एवं लोकसभा निर्वाचन 2019 की मतदान तिथि / मतगणना तिथि से मार्च 2020 तक की बैंक पासबुक, बैंक स्टेटमेंट की स्वप्रमाणित छायाप्रति जो पठनीय योग्य हो, विधानसभा निर्वाचन 2018/लोकसभा निर्वाचन 2019 में लगाये गये ड्यूटी आदेश एवं ड्यूटी प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ अभ्यावेदन प्रस्तुत करना होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव बैनर्जी ने बताया की निर्धारित समयावधि में अभ्यावेदन प्राप्त नहीं होने पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी को मानदेय की आवश्यकता नहीं है मानकर बचत राशि शासकीय कोष में जमा कर दिया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की चुनाव के दौरान मतदान दल में लगे अधिकारी कर्मचारी, मतदातापर्ची वितरण में लगे बीएलओ, सामाग्री लेने-देने में लगे तृतीय- चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी, जोनल, सेक्टर अधिकारी, वाहन प्रभारी, गाईड शासकीय अर्द्धशासकीय, वाहन चालक, माइक्रो ऑब्जर्वर, सहायक व्यय प्रेक्षक,आयकर निरीक्षक, सुरक्षा बलों में लगे केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों, राज्य सशस्त्र बल, छ.ग. बलों के अधिकारी – कर्मचारियों एवं मतगणना कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारी जिन्हे मानदेय का भुगतान प्राप्त नही हुआ है वह अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकते है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!