गरियाबंद

छुरा एवं रसेला क्षेत्र के फीडर की विद्युत सप्लाई के लिए किया गया मरम्मत

गरियाबंद/ छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि वर्तमान में रबी फसल में सिंचाई के लिए अत्यधिक पानी की आवश्यकता हेतु छुरा-रसेला क्षेत्र के किसानों द्वारा कृषि पंप के लगातार उपयोग से लोड असीमित रूप से बढ़ गया है। जिससे लो-वोल्टेज एवं विद्युत कटौती की समस्या हो रही है। जिसके कारण कई जगह विद्युत व्यवधान हो रही इसे सुधार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 15 मार्च को रात्रि में कनसिंघी फीडर अंतर्गत ग्राम विजयपुर में एबी स्वीच जम्फर रेड हाट हो रहा था, जिससे विद्युत तार टूटने एवं अप्रिय विद्युत दुर्घटना की संभावना को ध्यान में रखते हुये लाईन के रख-रखाव व मरम्मत कराना आवश्यक था। इसके लिये उक्त फीडर की विद्युत सप्लाई बंद कर एबी स्वीच का मरम्मत किया जा रहा था। क्षेत्र के कनसिंघी फीडर में लो-वोल्टेज व ओवरलोडिंग की समस्या को दूर करने के लिए कैपिसीटर सेट छुरा सब-स्टेशन के यार्ड के बाहर लगाया गया है। जिससे कनसिंघी फीडर में लो-वोल्टेज व ओवरलोडिंग की स्थिति में सुधार हुआ है। कनसिंघी फीडर के ओवरलोडिंग की समस्या के स्थायी निदान के लिये उप केन्द्र छुरा से खरखरा तक 11केव्ही लाईन विस्तार कर कनसिंघी फीडर को दो अलग-अलग फीडरों में पृथक कर कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है।
Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!