रायपुर

जजों का ट्रांसफर आदेश जारी…..

ट्रैक सिटी न्यूज़। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने विभिन्न जिलों की अदालतों के लिए उच्च व निम्न न्यायिक सेवा के जजों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है। इनमें विधि विभाग में कार्यरत अधिकारी भी शामिल हैं। बेमेतरा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयदीप विजय निमोनकर का इसी पद पर रामानुजगंज स्थानांतरण किया गया है। रायपुर के परिवार न्यायालय के अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश ब्रिजेंद्र कुमार शास्त्री को बेमेतरा का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।

हाईकोर्ट के एडिशनल रजिस्ट्रार नीरज शर्मा को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रथम के पद पर मुंगेली स्थानांतरित किया गया है। स्थायी लोक अदालत बिलासपुर के अध्यक्ष पंकज कुमार जैन को धमतरी में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

विधि विभाग में अतिरिक्त सचिव सुनील कुमार नंदे को सूरजपुर का तृतीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पदस्थ किया गया है। बिलासपुर के चतुर्थ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शहाबुद्दीन कुरैशी को बलौदाबाजार में द्वितीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पदस्थ किया गया है। बालोद के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पॉक्सो एक्ट को कोरिया, बैकुंठपुर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पदस्थ किया गया है। लोक आयोग की उप-सचिव राधिका सैनी को सारंगढ़ का अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पदस्थ किया गया है। विधि विभाग के अतिरिक्त सचिव अनिल कुमार पांडेय को महासुमंद में द्वितीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।

कवर्धा के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश लवकेश प्रताप सिंह रायपुर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट होंगे। रायपुर के 11वें अतिरिक्त जिला एवं सत्र एवं सत्र न्यायाधीश यशवंत वासनिकर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो एवं दुष्कर्म) बनाए गए हैं। अंबिकापुर के तृतीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीनिवास तिवारी कबीरधाम कवर्धा के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश होंगे। बिलासपुर के द्वितीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेष अच्युत पटवर्धन जशपुर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश होंगे। रायगढ़ के प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश किरण कुमार जांगड़े बालोद में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफटीएससी, पॉक्सो एक्ट होंगे। विवेक कुमार तिवारी (जूनियर) का बिलासपुर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, पॉक्सो एक्ट से प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद पर कोरिया, बैकुंठपुर स्थानांतरण किया गया है।

उच्च न्यायिक सेवा के तीन जजों का जहां वे पदस्थ हैं, उन्हीं स्थानों के लिए नया आदेश जारी किया गया है। बिलासपुर की पंचम अतिरिक्त जिला एंवं सत्र न्यायाधीश को बिलासपुर में ही अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट पदस्थ किया गया है। राजनांदगांव के द्वितीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक कुमार गुप्ता को प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजनांदगांव बनाया गया है। रायगढ़ के पंचम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कमलेश जग्दलिया को रायगढ़ में ही प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।

उच्च न्यायिक सेवा के ही सारंगढ़ में पदस्थ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरीश कुमार अवस्थी को छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी में एडिशनल डायरेक्टर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।निम्न न्यायिक सेवा के सदस्य कोरबा में पदस्थ द्वितीय सिविल जज प्रथम श्रेणी, हरीश चंद्र मिश्रा को राज्य न्यायिक अकादमी में डिप्टी डायरेक्टर पदस्थ किया गया है। नौ सीनियर सिविल जज भी स्थानांतरित किए गए हैं। इनमें एकता अग्रवाल मनेंद्रगढ़ से पेंड्रारोड, ओमप्रकाश साहू रायपुर से कवर्धा, देवेंद्र साहू चिरमिरी से प्रतापपुर, समीर कुजूर प्रतापपुर से रायपुर, रेशमा बैरागी पटेल रामानुजगंज से मुंगेली, सीमा कंवर जगदलपुर से जांजगीर, मंजू लता सिन्हा रायगढ़ से बलौदाबाजार, दीप्ति सिंह गौर कवर्धा से चिरमिरी तथा शिवप्रकाश त्रिपाठी जांजगीर चांपा से कोंडागांव शामिल हैं।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!