Uncategorized

जिला अस्पताल रायगढ़ में चल रहा ब्लड मेगा कैंप

इच्छुक व्यक्ति मेगा कैंप में आकर कर सकते है रक्तदान

कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देशानुसार एवं सीएमएचओ डॉ.एस.एन. केशरी के मार्गदर्शन में रायगढ़ के जिला अस्पताल में ब्लड मेगा कैंप का आयोजन 17 सितम्बर से शुरू हुआ है जो आगामी 01 अक्टूबर तक प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक चलेगा। इसमें जो व्यक्ति रक्तदान करने के लिए इच्छुक है वह जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में आकर रक्तदान कर सकते है। ताकि गर्भवती महिला, बच्चे, वृद्ध व्यक्ति जैसे जरूरतमंद लोगों का ब्लड की कमी से जीवन बचाया जा सके।

सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय रायगढ़ डॉ.आर.एन.मण्डावी ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती मरीज से न्यूनतम चार्ज 500 रूपये लेकर ब्लड प्रदाय किया जाता है, बाहरी मरीजों को 01 हजार रूपये प्रति यूनिट की दर से रक्त मुहैया करायी जाती है। जिला अस्पताल में रक्त से संबंधित समस्त रक्त जांच की सुविधा भी उपलब्ध है। रक्तदान करने के लिये रक्तदाता की उम्र 18 से 60 साल के बीच होना चाहिये। जिसका वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो तथा शारीरीक रूप से सेहतमंद होना जरूरी है। हिमोग्लोबिन का स्तर 12.5 से ग्रा.से अधिक होना चाहिए। रक्तदान करने वाले व्यक्ति को ब्लड प्रेशर, कैंसर, एड्स जैसी बीमारी नही होना चाहिये। एक स्वस्थ व्यक्ति प्रति तीन माह में एक बार रक्तदान कर सकता है। आज रक्तदान दाताओं द्वारा 9 यूनिट ब्लड प्रदाय किया गया है। इस संंबंध में अधिक जानकारी के लिये मोबा.नं. +91-7065300053, +91-6266148125 पर संपर्क कर सकते है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!