बालौदाबाजार

जिला पंचायत सीईओ ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों के प्रभारियों की कामकाज की समीक्षा

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय के साथ अब जिले में स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल का होगा संचालन

 

बलौदाबाजार/ट्रैक सिटी न्यूज़। जिले में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिले के कलेक्टर रजत बंसल की कोशिश है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के रूप में गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का जो सपना देखा है। वह बलौदाबाजार- भाटापारा जिले में भी उत्कृष्टता के साथ साकार हो। इन्हीं कोशिशों को साकार करने आज जिला पंचायत के सभागार में सीईओ जिला पंचायत गोपाल वर्मा के द्वारा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों के प्रभारियों के साथ बैठक कर कामकाज की विस्तृत समीक्षा की गयी है।

इस दौरान उन्होंने प्रभारियों को सम्बोधित करते हुए कहा जिले में संचालित अंग्रेजी माध्यम का यह विद्यालय प्रदेश का सबसे बढ़िया शैक्षणिक माहौल और सुविधाओं वाला स्कूल हो,जहां बच्चों को बहुप्रशीक्षित शिक्षकों द्वारा शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार हो और प्रोजेक्टर के माध्यम से स्मार्ट क्लास के रूप में कक्षाएं संचालित हो, सिलेबस पूर्ण करने के लिए शिक्षक अतिरिक्त कक्षाएं लेकर विद्यार्थियों को सार बताएं उन्होंने कहा कि स्कूल में विद्यार्थियों को पूरी तरह से शैक्षणिक माहौल उपलब्ध होने चाहिए। इसके साथ ही छात्र छात्राओं हेतु खेलकूद के लिए मैदान,प्रयोगशाला,लाइब्रेरी और स्टाॅफ के बैठने की व्यवस्था समुचित होनी चाहिए। स्कूल के प्रवेश से लेकर भीतर कक्षाओं,लैब और लाइब्रेरी में जो सुविधाएं है वह शत प्रतिशत बच्चों को मिलनी चाहिए। इस दौरान शिक्षकों ने होने वाले समस्याओं के बारे में अवगत कराया। जिस पर सीईओ ने शीघ्र ही समाधान करने का आश्वासन दिए है। उक्त बैठक में अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव,सहित सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं सभी स्कूल प्रभारी उपस्थित थे।

बलौदाबाजार से उजेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!