Korba

जिला प्रशासन कोरबा एवं एनटीपीसी की अभिनव पहल।

कोरबा के युवाओं के लिए स्वर्णिम अवसर, रायपुर में कर सकेंगे सिविल सेवा परीक्षा हेतु निःशुल्क आवासीय कोचिंग।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ यदि आप छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में सफलता का सपना देख रहे हैं, लेकिन महंगी कोचिंग और शहरों में रहने का खर्च आपके सपनों के आड़े आ रहा है, तो कोरबा जिले के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है! जिला प्रशासन एवं एनटीपीसी द्वारा निजी कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से पात्र अभ्यर्थियों को रायपुर में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण, भोजन और शिक्षण उपलब्ध कराने की अनूठी पहल की जा रही है।

*आपके सपनों को मिलेगी उड़ानः*

यह योजना कोरबा जिले के उन मेहनती और प्रतिभावान युवाओं के लिए वरदान साबित होगी जो आर्थिक चुनौतियों के कारण अपनी क्षमता का पूरा उपयोग नहीं कर पाते। एक वर्ष की इस पूर्णतः निःशुल्क आवासीय कोचिंग में आपको ब्ळच्ैब् प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा की गहन तैयारी करवाई जाएगी। इतना ही नहीं, यदि आप साक्षात्कार के लिए चयनित होते हैं, तो उसके लिए भी विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। सोचिए, रायपुर जैसे बड़े शहर में उच्च स्तरीय कोचिंग, रहने और खाने का पूरा खर्च अब जिला प्रशासन एवं एनटीपीसी उठाएगा।

*मुख्य बातें, जो आपको आकर्षित करेंगीः*

पूर्णतः निःशुल्कः प्रशिक्षण, भोजन और आवास का कोई शुल्क नहीं।

अवधिः अधिकतम 01 वर्ष की गहन कोचिंग।

स्थानः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रतिष्ठित निजी कोचिंग संस्थान द्वारा प्रशिक्षण।

सीटेंः कुल 100 सीटें, केवल कोरबा जिले के मूल निवासी आवेदन कर सकेंगे एवं चयन कोरबा जिले के आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए कोचिंग संस्था द्वारा किया जायेगा।

*कौन कर सकता है आवेदन :*

यदि आप कोरबा जिले के मूल निवासी हैं, 01.01.2025 को आपकी आयु 20 से 30 वर्ष के बीच है, आपने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली है, और आपके परिवार की वार्षिक आय ₹5.00 लाख तक है, तो यह अवसर आपके लिए ही है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए विशेष प्रावधान भी हैं, बशर्ते वे छत्तीसगढ़ राज्य के स्थायी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।

*अंतिम तिथि न भूलेंः*

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 06 अगस्त 2025, शाम 03ः30 बजे तक है। विस्तृत जानकारी और आवेदन पत्र के लिए आप सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कोरबा कार्यालय, आईटीआई रामपुर, कलेक्टोरेट परिसर बिल्डिंग-प्रथम तल कोरबा, जिला-कोरबा (छ.ग.) पिन कोड 495677 से संपर्क कर सकते हैं या जिला-कोरबा की वेबसाइट www.korba.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

यह आपके जीवन को बदलने वाला अवसर हो सकता है। सीजी पीएससी में चयनित होकर प्रदेश की सेवा करने का अपना सपना साकार करें, देर न करें, आज ही आवेदन करें और अपने भविष्य को एक नई दिशा दें।

 

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button