कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिले के पुलिस विभाग में फेरबदल का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा नई प्रशासनिक व्यवस्था के तहत 34 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया गया है। जारी सूची में 5 प्रधान आरक्षक एवं 29 आरक्षक शामिल हैं। यह तबादले विभागीय सुचारू संचालन एवं कार्यक्षमता बढ़ाने की दृष्टि से किए गए हैं। संबंधित सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
