कोरबा

जूनियर क्लब में ताइक्वांडो का प्रशिक्षण ले रहे बच्चे

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। कोरबा शहर के सीएसईबी पश्चिम कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में बच्चे और नौजवानों को ताइक्वांडो के एडवांस ट्रेनिंग प्रोग्राम कैंप में ब्लैक बेल्ट 6 डॉन की उपाधि प्राप्त इंडिया कोच बी.एम. कृष्णमूर्ति की क्लास लगाई जा रही है। वे यहां अपने प्रशिक्षार्थियों को आत्मरक्षा और बदमाशों पर वार की उम्दा विधियों से रूबरू करा रहे हैं। इस खास फाइटिंग गुरू से खास गुर सीखने इस कैंप में बड़ी संख्या में फाइटर पहुंच रहे हैं।
छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में शुक्रवार से 11 दिसंबर तक एडवांस ताइक्वांडो ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी पश्चिम कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में आयोजित इस एडवांस ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नौशाद खान, ताइक्वांडो फेडरेशन आफ इंडिया से आए इंडिया कोच बी.एम. कृष्णमूर्त व पदाधिकारी की उपस्थिति में हुआ।

छत्तीसगढ़ के नाम से इस सेमिनार में जिले प्रदेश के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
रायपुर, कोरबा ,महासमुंद गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, जांजगीर, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, भाटापारा व दुर्ग सहित विभिन्न जिलों के टेनिस खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक हिस्सा ले रहे हैं। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में वर्ल्ड ताइक्वांडो द्वारा समय-समय पर नियम में परिवर्तन किया जाता है, जिसे इंटरनेशनल लेवल के प्रशिक्षण प्रशिक्षण देकर खिलाडिय़ों को नई तकनीक एवं विधा का संपूर्ण ट्रेनिंग खोज द्वारा दिया जाएगा।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!