बलरामपुर

डायलिसिस सेवा बनी जीवनदायिनी, मरीजों को मिली बड़ी राहत।

निःशुल्क उपचार से किडनी मरीजों को मिल रहा संबल, अब तक 1478 सेशन सफल।

बलरामपुर (ट्रैक सिटी)/ बलरामपुर जिले में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के तहत शुरू की गई निःशुल्क डायलिसिस सेवा ने किडनी रोगियों के लिए राहत का नया द्वार खोल दिया है। जिला अस्पताल में स्थापित अत्याधुनिक डायलिसिस मशीनों के माध्यम से अब मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही सुलभ, सहज और निःशुल्क उपचार मिल रहा है।

जिला अस्पताल में फिलहाल तीन डायलिसिस मशीनें संचालित हो रही हैं, जिनसे प्रतिदिन 5 से 6 मरीजों का उपचार दो शिफ्टों में किया जा रहा है। अब तक लगभग 35 मरीजों को 1478 डायलिसिस सेशन का लाभ मिल चुका है। यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क है और इसे विशेष रूप से प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा संचालित किया जा रहा है।

ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों, विशेषकर गरीब और पिछड़े तबके के लिए यह सुविधा वरदान साबित हो रही है। ग्राम कोटसरी निवासी धनेश ने बताया, “पहले हर सप्ताह अंबिकापुर जाकर डायलिसिस करानी पड़ती थी। अब बलरामपुर में ही इलाज संभव हो पाया है, जिससे न केवल खर्च बचा है बल्कि सफर की परेशानी भी खत्म हो गई है।”

मरीजों का कहना है कि निजी अस्पतालों में डायलिसिस सत्र की कीमत 1000 से 2000 रुपये तक होती है, जिससे निम्न आयवर्ग के परिवारों पर भारी आर्थिक बोझ पड़ता था। इस कारण कई बार इलाज बीच में छोड़ना पड़ता था। वहीं अब जिला अस्पताल में उपलब्ध यह निःशुल्क सेवा उन्हें निरंतर और सुरक्षित उपचार का अवसर दे रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि भविष्य में डायलिसिस मशीनों की संख्या और स्टाफ क्षमता बढ़ाने की योजना है, ताकि अधिक मरीजों को समय पर लाभ दिया जा सके। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के प्रत्येक जरूरतमंद मरीज को निःशुल्क डायलिसिस सेवा उपलब्ध कराना है।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button