कोरबा

डायल 112 की टीम ने फांसी के फंदे पर लटके युवक की बचाई जान

 

कोरबा। मंगलवार की देर रात सेंट्रलाइज्ड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से सूचना मिला कि एक लड़का फांसी लगा रहा है जिसमें कोरबा कोतवाली 1 तत्काल रवाना होकर कालर के बताए पते पंप हाउस अटल आवास पहुंचे जहां भीड़ लगा हुआ था । फोन करने वाले व्यक्ति से संपर्क किया द्वारा तो उसने बताया कि उसका भाई घर में फांसी लगा लिया है और दरवाजा अन्दर से बंद कर लिया है। 112 की टीम द्वारा घर में जाकर देख दरवाजा अन्दर से बंद था। तत्काल 112 की टीम द्वारा दरवाजा को तोड़कर घर के अंदर घुसे व फांसी में लटके छवि कर्ष उम्र लगभग 34 वर्ष जिसकी सांस चल रहा था जिसको तत्काल फांसी के फंदे से उतारकर जिला अस्पताल कोरबा उपचार हेतु भर्ती कराया गया। डॉक्टर के द्वारा फांसी के फंदे में लटके युवक के बारे में पूछने पर छवि कर्ष के भाई रवि ने बताया कि मेरे को घर के बगल में रहने वाले युवक ने फोन किया और बताया कि तुम्हारा भाई छबि घर का दरवाजा को अंदर से बंद कर लिया है और फांसी लगा लिया है। मैं पंप हाउस झोपड़पट्टी मोहल्ले में रहता हूं वहां से तत्काल घर पहुंचा और देखा कि मेरा भाई छवि फांसी के फंदे पर लटका हुआ है जिससे तत्काल में डायल 112 की गाड़ी को फोन किया फोन करने के 7 से 10 मिनट के अंदर गाड़ी आई और दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसे मेरे भाई का फांसी के फंदे से नीचे उतारा जिस वक्त उसका सांस चल रहा था। जिसको तत्काल 112 वाहन में बैठाकर जिला अस्पताल लाया गया । जांच के बाद डॉक्टर के द्वारा बताया गया कि सही समय में आप अस्पताल ले आए हैं नहीं तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी। फिलहाल छवि का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है और वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है। छवि ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया यह तो जांच का विषय है परंतु डायल 112 के द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। डायल 112 के ईआरव्ही स्टाफ – आरक्षक क्रमांक 899 लीला राम खुशराम ,चालक – सतपाल सिंह के इस कार्य के लिएछवि के परिजनों ने उनको धन्यवाद कहा।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!