कोरबा

डॉ.२यामा प्रसाद मुखर्जी, ताप विद्युत गृह से कार्यपालक निदेशक सहित 14 कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त

 

कोरबा,ट्रैक सिटी। छ.रा.वि.उत्पा.कं.मर्या. डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह से माह जून-2023 में बुद्धदेव बघेल(कार्यपालक निदेशक), विनोद कुमार मिश्रा (अधीक्षण अभियंता), सुमा राजन, जसपाल सिंह(अनुभाग अधिकारी), हेतराम साहू (सहा.अग्निशमन अधिकारी), राजेन्द्र कुमार चिटनीस, महादेव शर्मा (वरि. पर्यवेक्षक), ओमनारायण पाण्डेय, कन्हैया लाल पटेल, बिरेन्द्र सिंह ठाकुर (कनि. पर्यवेक्षक) वासुदेव सिंह, रामचन्द्र द्विवदी, सुखदेव (सं.सहा.श्रेणी-एक), श्यामू चेट्टी, एवं राजेन्द्र कुमार (सं.सहा.श्रेणी-दो), कोरबा पूर्व संयंत्र से अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति हुये। अधिकारी/कर्मचारी के सम्मान में समारोह का आयोजन जूनियर क्लब में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्ष बी.डी. बघेल, कार्यपालक निदेशक, शैलेन्द्र शर्मा, मुख्य अभियंता, केटीपीएस, अंजना कूजुर, राजेश्वरी रावत, भुवनेश्वर पाटले, आशीष श्रीवास्तव एवं संजीव कंसल अति.मुख्य अभियंताओं एवं एस.सी. खरे,अति. मुख्य चिकित्साधिकारी, गोवर्धन सिदार, मुख्य रसायनज्ञ के आतिथ्य में एवं इस कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी गण एवं उनके परिवार जनो कि उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अभियंता २ौलेन्द्र २ार्मा एवं अंजना कूजुर, राजेश्वरी रावत, भुवनेश्वर पाटले, आशीष श्रीवास्तव एवं संजीव कंसल अति.मुख्य अभियंताओ द्वारा संयुक्त रूप से सेवानिवृत्ति कर्मीयों को पुष्पगुच्छ, प्रशस्ति पत्र, कलाई घड़ी, प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कारखाना प्रबंधक संजीव कंसल ने सेवानिवृत्त हो रहे श्री बघेल के लिए कहा की आपका अनुभव आपका अनुशासन एवं संयंत्र में कार्य कराने की शैली सैदव हम सभी को अविस्मरणीय रहेगी। आपके मार्गदर्शन में हम सभी ने संयंत्र को नई उचांई की ओर बढ़ाया है एवं सेवानिवृŸा हो रहे अन्य साथियों का अनुभव भी हम सभी को याद रहेंगा। आप सभी ने अपना कार्य निष्ठा एवं लगन से करते हुये हमारे संयंत्र की सेवा की है। । इस अवसर पर अंजना कूजुर, राजेश्वरी रावत, भुवनेश्वर पाटले, एवं आशीष श्रीवास्तव अति.मुख्य अभियंताओ एवं डॉ. एस.सी.खरे ने सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों/कर्मचारियों कों अपनी २ाुभकामनाए प्रेषित की एवं उनके कार्यकाल की प्रसंशा करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का संचालन, कविता ठक्कर अभार प्रदर्शन वरि. कल्याण अधिकारी अनिल गुप्ता, के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पी.के. जोशी, नीलम २ार्मा, हेमलता गुरूपंच एस.के. डेविड, महिपाल कैवर्त, राजकुमार केंवट का सहयोग सराहनीय रहा।
उपरोक्त समाचार निःशुल्क एवं फोटो प्रकाशनार्थ सादर प्रस्तुत है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!