कोरबा

तीन दिवसीय सतनाम मेला प्रारंभ

कोरबा,04 फरवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) सतनाम विकास एवं गुरु गद्दी धाम पताढी मे दिनांक 3/2/23 पंचमी 4/2/23 छठ एवं 5/2/23 को सतनाम मेला का भब्य ‌ आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पंथी नृत्य प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सतनामी समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा परिचर्चा रखा गया है । उद्घाटन अवसर पर गुरु बाबा घासीदास जी के गुरु गद्दी में पूजा अर्चना करने के बाद तैल चित्र में फूल माला अर्पित कर सतनाम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बात धरमहिमधर कार्यपालन निदेशक अमरकंटक पावर प्लांट लैंको प्रोजेक्ट अध्यक्षता महेंद्र पाल सिंह तंवर अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग जल संसाधन विभाग जांजगीर चांपा एवं विशिष्ट अतिथि राजमहंत जे.पी कोसले, तरुण महावीर प्रसाद अग्रवाल फ्यूल सेंट,र मनोज अग्रवाल राइस मील पताढी, अनमोलगहले वाइस प्रेसिडेंट लंको पावर प्रोजेक्ट, वाय बालाकृष्णन सीनियर डीसीएम लैंको, नागेश्वर राव डीजीएम फाइनेंस, फटिकन कंवर पूर्व उप सरपंच, पीला बाबू ठाकुर, चंदन कंवर,संतोष दास महंत, आत्माराम पन्ना, रामायण रात्रे संरक्षक का सम्मान बेच , फूल माला पहनाकर,शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

राजमहंत जेपी कोसले ने स्वागत भाषण में गुरु बाबा घासीदास जी के उपदेश अमृत वाणी सतनाम संदेश सतनाम मार्ग पर चलने जाति पाती,छुआ,छुत से दूर रहने कर्म काण्ड के प्रपंच में नहीं चलने , मूर्ति पूजा न करने, नारीयों का सम्मान करना चाहिए बली प्रथा बंद करके विश्व बंधुत्व की भावना से काम कर समाज विकास में बढ़-चढ़कर सहयोग करते हुए समाज को आगे बढ़ते हुए गुरु बाबा जी के बतलाए मार्ग पर चलने को कहा।
मेला समिति के अध्यक्ष खोलबहरा रत्नाकर पताढी धाम , जवाहर डहरिया उपाध्यक्ष, शत्रुघ्न कुर्रे सचिव, सुरेश महिलांगे, गेसराम मिरी, रामायण रात्रे, शिक्षक अनंत अधिवक्ता आदि समाज प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। गुरु गद्दी धाम पताढी मे पूजा अर्चना पंडित अमृत लाल अनंत ने कराया मेला के दिव्तीय दिवस पर पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती उषा बारले का पंथी पंडवानी गायिका का कार्यक्रम रखा गया है अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु पधारे एवं गुरु गद्दी धाम दर्शन कर सतनाम का भागीदार बनें।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!