कोरबा

दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव सम्पन्न

 

महोत्सव में जिले के एक हजार 856 युवाओं ने 38 विधाओं में अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन

महापौर राजकिशोर प्रसाद ने विजेताओं को किया पुरस्कृत

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। कलेक्टर संजीव झा के मार्गदर्शन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग कोरबा द्वारा 1 से 2 दिसम्बर तक कोरबा के विद्युत गृह उमावि में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। दो दिवसीय महोत्सव में जिले के सभी विकासखंड से एक हजार 856 युवा कलाकार एवं खिलाडी शामिल हुए। महोत्सव के दूसरे दिन 783 युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। युवा महोत्सव के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आज राजकिशोर प्रसाद महापौर नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। महापौर श्री प्रसाद ने जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा की युवा महोत्सव से जिले के युवाओं को विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। इससे युवा प्रोत्साहित है। कार्यक्रम सभापति श्री श्याम सुंदर सोनी,एमआईसी सदस्य श्री संतोष राठौर,श्रीमती सपना चौहान ,सुरेंद्र जायसवाल ,श्रीमती कुसुम द्विवेदी,हृदय शंकर, बच्चू मखवानी तथा जिला पंचायत सदस्य गणराज सिंह कंवर के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। राजकीय गीत अरपा पैरी के धार के सामुहिक गान के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। खेल अधिकारी दिनु पटेल एवं राम कृपाल साहू ने बताया कि इस जिला स्तरीय युवा महोत्सव मे लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक,शास्त्रीय गायन हिंदुस्तानी एवं कर्नाटक, शास्त्रीय वादन-सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला वादन, मृदंगम वादन, हारमोनियम वादन, गिटार वादन(भारतीय या पाश्चात्य संगीत),कत्थक, भरतनाट्यम, ओडिसी, मणिपुरी, कुचिपुड़ी, वीणा वादन एवं तत्कालिक भाषण के साथ अन्य विधाएं सुआ,पंथी,करमा नाचा, सरहुल नाचा, बस्तरिहा लोकनृत्य, राउत नाचा,फुगड़ी, भौरा,गेड़ी दौड़/चाल,रॉक बैंड, पारम्परिक वेशभूषा, फूड फेस्टिवल, चित्रकला, वादविवाद, क्विज,निबंध, कबड्डी, खोखो, स्थानीय लोककला, पेंटिंग, हेंडीक्राफ्ट तथा भित्तिचित्र आदि 38 विधाओं में प्रतिभागीयो ने भाग लिया। विजेता प्रतिभागी राज्य स्तर युवा महोत्सव में भाग लेंगे।

इस अवसर पर कलाकार युवाओं के साथ साथ कला एवं खेल प्रेमी , गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहायक क्रीड़ा अधिकारी के आर टण्डन सहित निर्णायक मंडल में व्यायाम शिक्षक अनूप राय, सीके पांडेय,के के गढेवाल, देवेंद्र राजपूत, महेश कैवर्त, सावित्री डड़सेना, सन्त कालेलकर, तारकेश मिश्रा, प्रहलाद मिंज, निर्मल खाखा,नवल उपाध्याय, सरिता महिलांगे,अशोक नायक,बिना साहू, नलिनी मुले,निर्मला यादव,गोपाल दास एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के निर्णायक के रूप में मौसमी शाह शर्मा, तान्या राय घोष, केवड़ा बरेठ, खुशबू सोनी, लग्नेश सिंह बैस, व्यास नारायण सिंह, कृष्ण कुमार चंद्रा, जसपाल सिंह,नागेश ठाकुर तथा साहित्यिक विधा के निर्णायक गौरव शर्मा, नित्यानंद यादव,एलआर कर्ष आदि अधिकारी कर्मचारियों का योगदान रहा।
स्वास्थ्य विभाग से प्राथमिक चिकित्सा दल में डॉ नागज्योति राठौर,राकेश कंवर,एलपी चौहान, राधिका शर्मा एवं ममता कुर्रे ने सहयोग प्रदान किया।
मंच संचालन रविन्द्र साहू, घनश्याम श्रीवास एवं नीलम शर्मा के द्वारा किया गया।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!