बिलासपुर

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा लिया गया जनरल परेड

आर्ट ऑफ लिविंग के द्वारा मेंटल स्ट्रेस से निजात दिलाने के उद्देश्य से एक कार्यशाला का हुआ आयोजन

कार्यशाला में वरिष्ठ अधिकारी राजपत्रित अधिकारी कर्मचारी रहे उपस्थित

बिलासपुर 16 मार्च (ट्रैक सिटी न्यूज़) जिला पुलिस इकाई रक्षित केंद्र बिलासपुर में 14 मार्च को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा जनरल परेड लिया गया। जनरल परेड के पश्चात पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार निजात के अंतर्गत पुलिस अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को मेंटल स्ट्रेस से निजात दिलाने के उद्देश्य से आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन पुलिस लाइन के कांफ्रेंस हॉल बिलासपुर में आयोजित कराया गया।

जिसमें स्वामी ओमकाराणनंद महाराज के द्वारा तनाव प्रबंधन, ध्यान पर सेशन, मन को एकाग्रता करने का अनुभव दिया गया, जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग के आशीष मिश्रा एवं डॉ योगेश के द्वारा सराहनीय सहयोग दिया गया। कार्यशाला में राजेंद्र जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर, रोहित बघेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) बिलासपुर ,उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू यातायात,उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजुला केरकेट्टा, रक्षित केंद्र बिलासपुर,रक्षित निरीक्षक धर्मेंद्र ध्रुव सहित शहर के थाना प्रभारी गण एवं थाना/ चौकी के अधिकारी/ कर्मचारीगण लगभग 200 संख्या की संख्या में उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!