कोरबा

बलगी खदान में कर्मियों पर हमला करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

कोरबा, 14 मार्च (ट्रैक सिटी न्यूज़) कोरबा पश्चिम क्षेत्र स्थित एसईसीएल बिलासपुर के अधीन संचालित बलगी कोयला खदान क्षेत्र में सुरक्षा कर्मियों पर हमला करने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। इस मामले में पुलिस ने एक कथित आरोपी को गिरफ्तार किया है। बाकीमोगरा थाना अंतर्गत बलगी में निवासरत रोहित कुमार कर्ष पिता स्व. दशरथ कर्ष 55 वर्ष एसईसीएल बलगी वर्कशॉप में सुरक्षा प्रहरी है। उसने 6 जनवरी को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि विगत दिनों जनवरी की शाम वह अन्य सुरक्षाकर्मी साथी केशव प्रसाद केवट, गनपतराम केंवट, मोहनलाल जायसवाल, हरिनाम सिंह कंवर, दुबराज सिंह के साथ बलगी वर्कशॉप में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात था। उसी समय कपाटमुड़ा गांव तरफ बाउण्ड्री के तरफ आवाज आने पर वाचिंग टावर पर चढ़कर देखने पर 4-5 व्यक्ति खड़े दिखे। जिन्हें यहां पर क्यों घूम रहे हो कहने पर वे लोग जान से मारने की धमकी देते हुए तथा हाथ मुक्का डण्डा तथा गुलेल से मारपीट की। वे चोरी एवं लूट करके लोहा को इकट्ठा कर रहे थे। जिन्हें पुलिस आया है कहने पर लोहा को छोड़कर भाग गये।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 04/2023 धारा 294, 323, 324, 506, 395 भादवि कायम कर विवेचना की गई। विवेचना के दौरान कथित आरोपी कपाटमुड़ा निवासी के द्वारा घटना में प्रयुक्त गुलेल पेश करने पर जप्त कर पुलिस कब्जे लिया गया। उक्त आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक दण्डाधिकारी कटघोरा के न्यायालय पेश किया गया।आरोपी को जेल वारंट प्रदान किया गया जिसे कटघोरा जेल में दाखिल किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!