एमसीबी (ट्रैक सिटी)/ जिले के भरतपुर विकासखण्ड स्थित विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा) आवासीय विद्यालय नौढ़िया में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 1, 7वीं, 8वीं और 9वीं में रिक्त सीटों पर लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह प्रवेश भारत सरकार की संरक्षण सह विकास योजना अंतर्गत संचालित कन्द्रीय क्षेत्रीय योजना के तहत किया जाएगा। विद्यालय में बालक-बालिका वर्ग में कक्षा 1 के लिए 2 बालक और बालिका के लिए 3 सीट रिक्त है, वहीं 7वीं कक्षा के लिए बालक 1 और बालिका सीट शून्य है, इसके अलावा 8वीं के लिए बालक सीट शून्य है और बालिका के लिए 2 सीट रिक्त है, और कक्षा 9वीं के लिए बालक सीट 4 है और बालिकाओं के 2 सीटें रिक्त हैं। जिसमें कुल टोटल 06 सीट रिक्त है। तथा इच्छुक विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा) के विद्यार्थी जिनके पालक अपने बच्चों को कक्षा 1, 7वीं, 8वीं और 9वीं में प्रवेश दिलाना चाहते हैं वे निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर 12 जुलाई 2025 तक कार्यालय मंडल संयोजक, विकासखण्ड भरतपुर में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं। आवेदन का प्रारूप जिला की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। बैगा आवासीय विद्यालय नौढ़िया में विद्यार्थियों को पौष्टिक भोजन, नाश्ता, शाला गणवेश, टी-शर्ट और शॉर्ट्स, ब्लेजर, पीटी शू, मोजे, अंडरवियर, बनियान, टॉवल, टाई, बेल्ट, टूथपेस्ट, तेल, पाठ्यपुस्तकें, कॉपियां, चिकित्सा सुविधा, पुस्तकालय और खेलकूद सहित समस्त सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।
