कोरबा

रानी धनराज कुंवर देवी प्रा.स्वा.केन्द्र में 09 फरवरी को स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन

जिले के अधिकारी-कर्मचारियों का होगा स्वास्थ्य परीक्षण

कोरबा,03 फरवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) कलेक्टर संजीव झा के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के अतंर्गत आने वाले समस्त विभाग तथा विकासखण्डों के समस्त विभागों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु समस्त विकासखण्डों में स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है। 09 फरवरी को रानी धनराज कुंवर देवी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोरबा में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में स्वास्थ्य जांच एवं उपचार हेतु चिकित्सा विशेषज्ञों की सेवाएं निर्धारित की गई है। इस स्वास्थ्य शिविर में डॉ. प्रीतेष मसीह, एम.डी. मेडिसीन मेंडिकल कॉलेज कोरबा, डॉ. चंपा कंवर, अस्थि रोग विषेषज्ञ, मेंडिकल कॉलेज कोरबा, डॉ. शक्ती डिक्सेना, सर्जन मेंडिकल कॉलेज कोरबा, डॉ.यामिनी बोडे, गायनोकोलॉजिस्ट, सामु.स्वा.के. पताढी कोरबा, डॉ. प्रियंका एक्का, नेत्र रोग एस.आर. मेडिकल कॉलेज कोरबा, डॉ. मयूरी सिंघई, दंत रोग, रानी धनराज कुंवर देवी प्रा.स्वा.केन्द्र कोरबा द्वारा स्वास्थ्य जांच एवं उपचार किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. एन. केसरी ने सभी विभागों के अधिकारी -कर्मचारियों से उक्त शिविर में उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य जांच एवं उपचार कराने की अपील की है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!