Korba

लेखापाल संविदा पद हेतु कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा 25 जून को, पात्र अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित……

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ पंचायत संचालनालय, छत्तीसगढ़, विकास भवन, सेक्टर-19, नार्थ ब्लॉक, भूतल, नया रायपुर, अटल नगर, रायपुर के पत्र क्रमांक 5/पंचा./आरजीएसए/144B/2025/771 दिनांक 20.03.2025 एवं कार्यालय जिला पंचायत कोरबा के पत्र क्रमांक 689/जि.पं./RGSA/2025 दिनांक 15.04.2025 के परिपालन में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान(RGSA) योजनांतर्गत जिला संसाधन केन्द्र कोरबा में लेखापाल के 01 संविदा पद* की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी कर पात्र अभ्यर्थियों से 30 अप्रैल 2025 सायं 5:00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

पदवार प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत दावा-आपत्ति आमंत्रण हेतु 27 मई से 03 जून 2025 तक की समय-सीमा निर्धारित की गई थी। समस्त दावा-आपत्तियों का जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा विधिवत निराकरण करते हुए अंतरिम पात्रता सूची दिनांक 16 जून 2025 को प्रकाशित की गई।

अब पात्र अभ्यर्थियों हेतु कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 25 जून 2025 (बुधवार) को किया जा रहा है। परीक्षा स्थल लाईवलीहुड कॉलेज,कोरबा निर्धारित किया गया है। रिपोर्टिंग समय प्रातः 09:30 बजे, तथा परीक्षा प्रारंभ प्रातः 10:00 बजे

जिला स्तरीय चयन समिति के अनुमोदन उपरांत कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा हेतु पात्र अभ्यर्थियों की सूची, परीक्षा का प्रारूप, समय-सारणी एवं प्रवेश पत्र जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.korba.gov.in पर अपलोड कर दी गई है एवं जिला पंचायत कार्यालय के सूचना पटल पर भी प्रदर्शित की गई है।सभी पात्र अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे समय पर परीक्षा स्थल पर उपस्थित होवे।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button