Uncategorized

लोहे के पानी पाईप लाईन को तोड़कर चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार।

आरोपियों के विरूद्ध धारा 379, 427, 34 भादवि तथा लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधि० तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

 

लोहे के पाईप का टुकड़ा तथा चोरी करने प्रयुक्त घन व गैती जप्त

कोरबा(कुसमुण्डा)/ दिनांक 14.03.2022 को प्रार्थी संजय कुमार दुबे थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह प्रधान सुरक्षा प्रहरी, क्षेत्रीय सुरक्षा इंचार्ज के पद पर एसईसीएल कुसमुण्डा क्षेत्र में पदस्थ है कि दिनांक 14.03.2022 को प्रातः करीबन 06.30 बजे पानी फिल्टर प्लांट में ड्यूटी पर उपस्थित कर्मचारी द्वारा पानी पाईप की चोरी करने के संबंध में बताया गया तब प्रार्थी जाकर देखा कि लोहे के पानी पाईप लाईन को अज्ञात चोरो द्वारा करीब 20 इंच वाला 30 मीटर तथा 16 इंच वाला 40 मीटर को तोड़कर चोरी करके ले गये है जिससे कुसमुण्डा क्षेत्र में पानी सप्लाई बाधित हो गया है तथा चोरो के द्वारा पानी पाईप लाईन को तोड़ने से एसईसीएल कुसमुण्डा को भारी क्षति हुई है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ चोरो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर पूर्व में तैनात सक्रिय मुखबिरों से सूचना प्राप्त की गई, साथ ही संदेहियों से लगातार हिकमतअमली से पूछताछ की जा रही थी जो इसी दौरान संदेही 01. नवाज अली पिता रोशन अली उम्र 30 वर्ष, साकिन मदरसा लाईन विकासनगर थाना कुसमुण्डा, जिला कोरबा (छ.ग.) 02. तुलसी साव पिता भगवान साहू उम्र 46 वर्ष, साकिन इमलीछापर, बांस टाल के पास थाना कुसमुण्डा, जिला कोरबा (छ.ग.) 03. बीरू कुमार साव पिता तुलसी साव उम्र 22वर्ष, साकिन इमलीछापर, बांस टाल के पास थाना कुसमुण्डा, जिला कोरबा (छ.ग.) 04. रमेश चौहान पिता चमरू राम चौहान उम्र 40वर्ष, साकिन चैतमा, थाना पाली जिला कोरबा, हा०मु० खम्हरिया चौकी सर्वमंगला, जिला कोरबा (छ.ग.) 05. रामशरण साहू पिता सुदामा साहू उम्र 36वर्ष, साकिन इमलीछापर चौक, थाना कुसमुण्डा, जिला कोरबा (छ.ग.) से पूछताछ पर उपरोक्त घटना घटित करना स्वीकार किया गया तथा आरोपीगण द्वारा बरामद कराने पर 05 प्लास्टिक की बोरियों में भरा जुमला वजन 230 किलोग्राम पाईप का टुकड़ा तथा पाईप लाईन को आरोपियों द्वारा तोड़ने में प्रयुक्त किया गया एक लोहे का घन तथा दो लोहे का गैती जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीगण का उपरोक्त कृत्य धारा सदर का घटित करना पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। थाना कुसमुण्डा पुलिस द्वारा लगातार डीजल, कबाड़ चोरों तथा अवैध कारोबारियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लीलाधर राठौर, स.उ.नि. चन्द्रशेखर वैष्णव, म.प्र.आर. जलवेश कंवर, आरक्षक महेंद्र चंद्रा, विशाल वर्मा, अनुज सिंह, पुष्पेंद्र पटेल व संजय तिवारी की भूमिका रही।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!