कोरबा

विभिन्न मांगों को लेकर ठेका कर्मियों ने एसईसीएल के कोयला खदान का रोका काम

कोरबा, 16 फरवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) एसईसीएल कुसमुंडा के विभिन्न ठेका कंपनी में नियोजित ठेका श्रमिकों को समय पर वेतन भुगतान नहीं हो रहा है सहित विभिन्न मांगों को लेकर ठेका श्रमिकों ने खदान का कामकाज ठप कर दिया है और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। ठेका श्रमिकों के हड़ताल पर चले जाने से कोयला उत्पादन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। प्रबंधन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।

मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र के एसईसीएल कुसमुंडा खदान का है। बताया जाता है कि यहां कुसमुंडा खदान में नियोजित ठेकेदारों द्वारा ठेका श्रमिकों के वेतन भुगतान में विसंगति बढ़ती जा रही है, जिसे लेकर छत्तीसगढ़ संविदा एवं ग्रामीण मजदूर संघ कांग्रेस इंटक ने मोर्चा खोल दिया है। इसके खिलाफ शुक्रवार से कुसमुंडा खदान में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। बताया जाता है कि ठेका कर्मियों के काम बंद करने से खदान का कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो गया है और खदान के भीतर गाड़ियां रोक दी गई है।

बड़ी संख्या में ठेका कर्मियों के काम बंद करने से खदान का कामकाज प्रभावित हो रहा है। बताया जाता है कि प्रबंधन व पुलिस के मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामले को सुलझाने में लगी हुई है, लेकिन श्रमिकों ने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक उनका अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!