बलरामपुर

सुशासन तिहार 2025 में प्राप्त आवेदनों के समाधान के लिए शिविर आयोजित।

05 से 31 मई तक निर्धारित स्थानों में होगा आयोजन।

बलरामपुर (ट्रैक सिटी)/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में जन समस्याओं के समाधान और शासकीय कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सुशासन तिहार का आयोजन किया गया है। सुशासन तिहार के माध्यम से जनसामान्य और ग्रामीण जनों से सीधे संपर्क कर उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के साथ ही शासन की योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाएगा। जिसके लिए ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों में समाधान पेटी के माध्यम से 08 से 11 अप्रैल 2025 तक आमजनों से उनकी मांग एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन लिए गए हैं। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में सुशासन तिहार के माध्यम से लिए गए आवेदनों के निराकरण की स्थिति के बारे में जानकारी देने सभी विकासखण्डों में तिथिवार शिविरों का आयोजन किया गया है साथ ही समाधान शिविर में आमजनों की समस्याओं के आवेदन लेने के साथ शीघ्र निराकरण भी किया जाएगा।

आयोजित शिविर अंतर्गत 05 मई 2025 को विकासखण्ड बलरामपुर के हाई स्कूल खेल मैदान डौरा, राजपुर के माध्यमिक शाला कोदौरा खेल मैदान, वाड्रफनगर के हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान बलंगी में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 06 मई को नगर पालिका परिषद बलरामपुर के ऑडिटोरियम भवन, 07 मई को कुसमी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांदो, रामचन्द्रपुर के कन्या हाई स्कूल मैदान सनावल, शंकरगढ़ के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कमारी प्रांगण, 08 मई को बलरामपुर के साप्ताहिक हाटबाजार पस्ता, राजपुर के हाई स्कूल मैदान जिगड़ी, वाड्रफनगर के हायर सेकेण्डरी मैदान जनकपुर, 09 मई को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसकेपी प्रांगण, रामचन्द्रपुर के स्कूल मैदान दोलंगी, शंकरगढ़ के शासकीय हाई स्कूल परिसर मनोहरपुर, 10 मई को बलरामपुर के फॉरेस्ट रेस्ट हाउस के पास तातापानी, राजपुर के हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान गोपालपुर, रामचन्द्रपुर के रामलीला मैदान रामचन्द्रपुर, 14 मई वाड्रफनगर के माध्यमिक शाला के पास रघुनाथनगर, बलरामपुर के पंचायत भवन जतरो, राजपुर के हाई स्कूल मैदान परसागुड़ी, 15 मई को कुसमी के हाई स्कूल खेल मैदान सबाग, शंकरगढ़ के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शंकरगढ़ प्रांगण, रामचन्द्रपुर के माध्यमिक शाला पश्चिम पारा मैदान कुर्लूडीह, 16 मई को बलरामपुर के पंचायत भवन महाराजगंज, राजपुर के माध्यमिक शाला खेल मैदान कोटागहना, वाड्रफनगर के हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान गैना, 17 मई को कुसमी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सामरी, रामचन्द्रपुर के हाई स्कूल मैदान डिण्डो, नगर पंचायत वाड्रफनगर के सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 4 वाड्रफनगर, 19 मई को कुसमी के माध्यमिक शाला परिसर जमीरापाठ, बलरामपुर के लाईवलीहुड कॉलेज परिसर भेलवाडीह, वाड्रफनगर के बगीचा के पास पण्डरी, 20 मई को नगर पालिका परिषद रामानुजगंज के लरंगसाय टाउन हाल रामानुजगंज, 21 मई को राजपुर के माध्यमिक शाला खेल मैदान खोडरो, रामचन्द्रपुर के पचंायत भवन मैदान नवाडीह, वाड्रफनगर के हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान पेण्डारी, 22 मई को शंकरगढ़ के शासकीय माध्यमिक शाला दुर्गापुर प्रांगण, कुसमी के कृषि उपज मंडी प्रांगण भुलसीकला, नगर पंचायत राजपुर के डेली मार्केट राजपुर, 23 मई को बलरामपुर के स्कूल भवन के पास तरकाखाड़, रामचन्द्रपुर के पंचायत भवन बगरा, वाड्रफनगर के गोठान के पास बसंतपुर, 24 मई को शंकरगढ़ के घुघरीकला (कसईबहरा बगीचा), नगर पचंायत कुसमी के दुर्गा चौक कुसमी, 26 मई को कुमसी के पंचायत भवन निलकंठपुर, रामचन्द्रपुर के हाई स्कूल मैदान महावीरगंज, वाड्रफनगर के प्राथमिक शाला मैदान करमडीहा ब, 28 मई को राजपुर के माध्यमिक शाला खेल मैदान ककना, रामचन्द्रपुर के पंचायत भवन के पास आरागाही, वाड्रफनगर के हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान बरतीकला, 29 मई को शंकरगढ़ के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल रेहड़ा प्रांगण, बलरामपुर के पंचायत भवन रनहत, कुसमी के पंचायत भवन मदगुरी, 30 मई को रामचन्द्रपुर के हाई स्कूल मैदान जामवंतपुर, वाड्रफनगर के पंचायत भवन के पास चलगली, 31 मई को कुसमी के स्कूल खेल मैदान श्रीकोट में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button