कोरबा

06 मई को 08 स्थानों में लगेंगे मोबाईल मेडिकल यूनिट शिविर

कोरबा/छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत संचालित 08 मोबाईल मेडिकल यूनिट शुक्रवार 06 मई को विभिन्न 08 वार्डाे में पहुंचकर निर्धारित स्थलों पर कैम्प करेंगी तथा नागरिकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उनकी बीमारियों का मुफ्त इलाज व दवाओं का वितरण करेगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 06 मई शुक्रवार को वार्ड क्र. 01 तालाबपारा, वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस वार्ड कार्यालय, वार्ड क्र. 26 मुड़ापार आंगनबाड़ी, वार्ड क्र. 39 कैलाशनगर, वार्ड क्र. 45 राजीवनगर सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 50 अयोध्यापुरी नवधा चौक, वार्ड क्र. 58 इमलीछापर, वार्ड क्र. 65 कुदरीपारा मंे कैम्प लगाए जाएंगे। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने संबंधित वार्ड पार्षदों से अपील करते हुए कहा है कि वार्डाे में लगने वाले मोबाईल मेडिकल यूनिट शिविरों की जानकारी वार्ड के नागरिकोें को देने के साथ ही शिविर में अपना सहयोग प्रदान करें ताकि अधिक से अधिक लोग अपनी निःशुल्क जांच व बीमारियों का इलाज करा सके तथा शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उन्हें प्राप्त हो सके।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!