कोरबा

07 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,

निजात अभियान के तहत पाली पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी

 

कोरबा(पाली)/ट्रैक सिटी न्यूज़। कोरबा जिला में चलाये जा रहे निजात कार्यक्रम, नशा मुक्त अभियान के तहत अवैध शराब, अवैध नशीली दवाईया के बिकी रोकथाम के लिये अभियान व बेसिक पुलिसिंग प्रभावशाली बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबा, संतोष सिंह से उचित दिशानिर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के निर्देशन पर पाली थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व व मार्ग दर्शन में बेहतर पुलिसिंग प्रभावशील बनाने के लिए एवं अपराध पर अकुंश लगाने अपराधिक गतिविधियों अवैध शराब, अवैध नशीली दवाईयां एवं गुड़ां बदमाश, उपद्रवीयों, लूट डकैती, चोरी पर अंकुश लगाने हेतु दिनांक 06.12.2022 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम केराझरिया, थाना पाली निवासी आरोपी दिनेश जायसवाल पिता कल्लू प्रसाद जायसवाल, उम्र 39 वर्ष, निवासी केराझरिया, थाना पाली, जिला कोरबा (छ ग.) द्वारा अवैध रूप ब्रिकी करने के नियत से एक सफेद प्लास्टिक जरिकेन 10 लीटर वाली में करीब 07 लीटर हाथ भठठी का बना हुआ कच्ची महुआ शराब गंधयुक्त जप्त किया गया। उक्त आरोपी का कृत्य अपराध सदर धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाड पर भेजा गया।

उक्त प्रकरण में तस्दीकी एवं विवेचना कार्यवाही में थाना पाली पुलिस स्टाफ उपनिरीक्षक महेन्द्र पाण्डेय, प्रआर. ईश्वर सिह राजपूत आरक्षक गितेश देवागंन, म.आर सवित्री कंवर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!