कोरबा,03 जनवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़)आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने राजस्व वसूली के प्रति कड़ा रूख अख्तियार किया हुआ है, उनके निर्देश पर नगर पालिक निगम कोरबा के ऐसे बकायादारों जिन पर 01 लाख रूपये से अधिक की राशि बकाया है तथा उनके द्वारा यह राशि जमा नहीं कराई जा रही, पर निगम सख्त कार्यवाही करने की तैयारी कर रहा है, इन बडे़ बकायादारों के नाम सार्वजनिक करते हुए निगम द्वारा इन्हें बकाया कर राशि जमा करने का अंतिम अवसर दिया गया है, यदि उनके द्वारा 10 जनवरी तक सम्पूर्ण बकाया राशि निगम कोष में जमा नहीं कराई जाती तो नियमों के तहत कुर्की आदि की कार्यवाही की जाएगी।
