कोरबा/जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज के द्वारा शीघ्रता से प्रस्ताव संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर को प्रेषित किया गया था जिसके फलस्वरूप आज 13 जून को वरिष्ठ क्रीडा शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित तृतीय समय वेतनमान ग्रेट पे वेतनमान 6600 मैं वेतन निर्धारण का आदेश संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा जारी किया गया है जिससे वरिष्ठ क्रीड़ा शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है,,
संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग आर एन हीराधर, जिला शिक्षा अधिकारी जी पी भारद्वाज, उपसंचालक एसके प्रसाद एवं सहायक संचालक क्रीड़ा घनश्याम गर्ग के प्रति जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारेलाल चौधरी, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी के आर टंडन , जिला खेल अधिकारी आरके साहू एवं क्रीडा शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए आभार व्यक्त किया है।