कोरबा

19 वी राज्य स्तरीय क्रास कंट्री स्पर्धा सम्पन्न

पुलिस अधीक्षक सन्तोष सिंह ने किया विजेता खिलाडीयो को पुरस्कृत

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन के मार्गदर्शन में डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स एसोसिएशन कोरबा के तत्वावधान में 19 वी राज्य स्तरीय क्रास कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 22 दिसंबर 2022 को प्रातः 7 बजे से 12 बजे तक किया गया। जिसमे राज्य के विभिन्न जिलों के लगभग 250 बालक-बालिका, महिला-पुरूष खिलाडीयो एवं ऑफिसियल ने हिस्सा लिया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर राजकिशोर प्रसाद महापौर नगर पालिक निगम कोरबा तथा प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव के आतिथ्य में हुआ। इसी प्रकार समापन तथा पुरुस्कार वितरण समारोह
मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सन्तोष सिंह एवं अमरनाथ सिंह सचिव छग एथलेटिक्स एसोसिएशन के कार्यवाहक सचिव, श्रीनिवासन राव टेक्निकल कमेटी सदस्य, सबस्तीन, आरके देशमुख के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

एसोसिएशन के सचिव डी एस क्रिस्टोफर ने बताया कि उक्त स्पर्धा का आयोजन बालक बालिका के 16 वर्ष, 18 वर्ष , 20 वर्ष एवं महिला पुरूष ओपन वर्ग में सम्पन्न हुई। जिसमें धावकों ने 2किमी, 4 किमी, 6किमी, 8 किमी एवं 10 किमी की क्रास कंट्री दौड़ लगाई।

इन्होंने बताया कि 16 वर्ष बालिका वर्ग में शीतल कुशवाहा दुर्ग ने प्रथम, कविता गडरिया राजनांदगांव द्वितीय एवं तृतीय संजना पटेल बेमेतरा स्थान प्राप्त किया तथा 16 वर्ष बालक वर्ग में आदित्य वर्मा बिलसपुर ने प्रथम, तुषार कुमार राजनांदगांव ने द्वितीय एवं यश कुमार राजनांदगांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बालिका 18 वर्ष में प्रथम स्थान पर निशा साहू राजनांदगांव रही, एवं साक्षी यादव ने द्वितीय एवं पार्वती साहू राजनांदगांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 18 वर्ष बालक वर्ग में सुरेश कुमार बिलासपुर ने प्रथम, आशुतोष तिवारी कोरिया ने द्वितीय एवं नैतिक सोनकर बिलासपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

20 वर्ष बालिका वर्ग में भगवती राजनांदगांव ने प्रथम, सरस्वती सिंह सरगुजा ने द्वितीय एवं रिम्पल दुर्ग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बल्कि वर्ग में हरलाल कोंडागांव ने प्रथम, बिक्रम कुमार बालोद ने द्वितीय एवं विकास राजनांदगांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

ओपन 10 किमी महिला वर्ग में श्रद्धा साहू राजनांदगांव ने प्रथम, प्रतिमा साहू दुर्ग ने द्वितीय एवं कुसुम सरल बस्तर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पुरूष वर्ग में मनीष कुमार बिलासपुर ने प्रथम, राजेश बिलासपुर ने द्वितीय एवं ईश्वर प्रसाद सिंह बलौदाबाजार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

इस अवसर पर कोरबा जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, एथलेटिक्स एसोसिएशन कोरबा के टी साजी जान,छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंनग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, जिला फेंसिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अंकित वर्मा, वरिष्ठ खिलाड़ी अविनाश उपस्थित रहे।
मंच संचालन वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक अनूप राय एवं आभार सचिव डीएस क्रिस्टोफर ने किया।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!