कोरबा

22 वी राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता -2022-बालोद में बिलासपुर संभाग का रहा बेहतर प्रदर्शन

 

कोरबा –राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता,2022 बालोद में बिलासपुर संभाग आर एन हीराधार संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर, आर के प्रसाद एवं घनश्याम गर्ग संयुक्त संचालक क्रीडा़ के कुशल मार्गदर्शन में शशिकुमार लहरें प्रमुख प्रबंधक, कोच रस्साकशी- सनत कालेलकर कोरबा , सत्यवान साहू रायगढ़ ,खगेश भारद्वाज शक्ति ,गीता यादव बिलासपुर, कमलेश देवांगन म्यूथाई कोरबा, मोहम्मद जुनेद थाई बॉक्सिंग कोरबा , शिवम सिंह फुटबॉल कोरबा, मैनेजर धर्मेंद्र पांडे, पुष्पा निषाद, राधिका मरकाम, मीना महेश आदि के संयुक्त नेतृत्व में बिलासपुर संभाग के टीम रस्साकशी बालक/ बालिका 17 एवं 19वर्ष, फुटबॉल बालक /बालिका 14 वर्ष, म्यूथाई बालक /बालिका 19 वर्ष , थाई बॉक्सिंग बालक /बालिका 17/19 वर्ष कुल 120 लोगों के साथ दल रवाना हुआ था। बालोद राज्य स्तरीय खेल का उद्घाटन सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान बालोद में मुख्य अतिथि श्रीमती अनिला भेड़िया महिला एवं बाल विकास मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, विशिष्ट अतिथि संगीता सिन्हा विधायक संजरी बालोद, विकास चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष बालोद, सोना देवी जिला पंचायत अध्यक्ष बालोद , डॉ गौरव सिंह कलेक्टर बालोद के गरिमामय उपस्थिति में हुआ लगातार तीन दिवस तक चलने वाले राज्य में खेल का परिणाम रस्साकशी 17 वर्ष बालिका वर्ग प्रथम स्थान बिलासपुर ,द्वितीय बस्तर ,तृतीय स्थान रायपुर रहे, । रस्साकशी 17 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम स्थान सरगुजा,द्वितीय स्थान बिलासपुर, तृतीय स्थान रायपुर रहा , रस्साकशी 19 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम स्थान रायपुर, द्वितीय सरगुजा , तृतीय स्थान बिलासपुर का रहा, रस्साकशी 19 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम स्थान सरगुजा,द्वितीय स्थान बिलासपुर, तृतीय स्थान दुर्ग रहें। रस्साकशी खेल में इस वर्ष बिलासपुर संभाग का दबदबा रहा ।जिसमें नीतू यादव ,रागनी मन्नेवार ,नुमेश्वरी साहू , भुनेश्वरी साहू, प्रियंका टोप्पो , माधुरी यादव, ममता यादव ,सरस्वती साहू, खुशी यादव ,कुंती राठिया ,ज्ञानेश्वरी बरेठ, अंकित साहू ,सचिन , सुदर्शन, नवीन राठौर, अभिषेक बरेठ, नवीन साहू, आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। थाई बॉक्सिंग में 17/19 बालक /बालिका कुल 19मेडल जीते ,गोल्ड 6 , सिल्वर 7 एवं ब्रांच 6 के साथ राज्य में द्वितीय स्थान पर रहे। म्यूथाई 19 वर्ष बालक वर्ग में कुल 5 मेडल जीते दो गोल्ड तीन सिल्वर के साथ राज्य में तृतीय स्थान पर रहे। बिलासपुर संभाग की संयुक्त टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गौरव पूर्ण स्थान हासिल किए । समापन समारोह प्रवास कुमार बघेल जिला शिक्षा अधिकारी बालोद अनिल मिश्रा डीपीआई रायपुर एवं किशोर मेहरा डीएसओ बालोद की के आतिथ्य में राष्ट्रीय शोक होने के कारण शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। बिलासपुर संभाग के इस शानदार एवं उत्कृष्ट उपलब्धि पर डीके कौशिक डीईओ बिलासपुर, जीपी भारद्वाज डीईओ कोरबा , घनश्याम गर्ग संयुक्त संचालक क्रीडा , डीएसओ अवध चंद्राकर बिलासपुर, के आर टंडन कोरबा , जीवन नायक रायगढ़ ,प्रेम लाल पांडे जांजगीर, अमर सिंह राज शक्ति, श्रीमती सीमा डेविड जीपीएम ,विजय वर्मा मुंगेली, बीएल चौधरी प्राचार्य, सेवानिवृत्त जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी ,आर के पांडे , देवेंद्र महतो विशाल दुबे गोपाल दास धनराज निर्मलकर नैतिक दास कुमारी रंजीता सिंह आज आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!