कोरबा/ट्रैक सिटी- छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के द्वारा तिलक भवन प्रेस क्लब कोरबा में प्रेस वार्ता ली गई । जिसमें पूरे प्रदेश में बूढ़ादेव यात्रा के संबंध में बातें रखी गई। बूढ़ादेव यात्रा का 27 मार्च को पहला चरण शुरू होगा, दीपका क्षेत्र से कटघोरा व पाली-तानाखार के दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए बूढ़ादेव रथ निकाली जाएगी, द्वितीय चरण में 28 मार्च को कोरबा विधानसभा रामपुर विधानसभा के लिए बुधवारी स्थित सर्व आदिवासी शक्तिपीठ से बूढ़ादेव रथ निकाली जाएगी, जो पूरे जिले के हर गांव ,देवालय ,ठाकुर देव बूढ़ादेव स्थल से विधि विधान से पूजा अर्चना कर एक चुटकी मिट्टी लेकर पूरे छत्तीसगढ़ के हर जिले से 18 अप्रैल 2022 को रायपुर बूढ़ा तालाब पहुंचेगी और भव्य बुढ़ा देव चौंरा स्थापित करेंगे। जिसमें सभी समाज के लोगों को निमंत्रण दिया गया है। प्रेसवार्ता में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश मंत्री दिलीप मिरी,सुरेंद्र प्रसाद राठौर प्रदेश संगठन मंत्री,जैनेन्द्र कुर्रे जिला संयोजक, सुरजीत सोनी जिला उपाध्यक्ष व अन्य लोग उपस्थित रहे।