कोरबा/ट्रैक सिटी- मानवाधिकार सहायता संस्थान के जिला अध्यक्ष दीपक वर्मा ने कोरबा कलेक्टर श्रीमती रानू साहू एवं एसपी भोजराम पटेल को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कोरबा के पाम मॉल में जब से ONC बार खुला है तब से कोरबा शहर का माहौल दिन प्रतिदिन ख़राब होता जा रहा है। मारपीट की घटनायें आम हो चली है। नाबालिक लड़के-लड़कियों को बिना एज प्रूफ के एंट्री दी जाती है ।फिर बिल लेन-देन के नाम पर उनसे मारपीट की जाती है।
पिछले दिनों रात के समय कुछ छात्रों एवं युवाओं के साथ वहाँ के बाउंसर के द्वारा बड़ी बेरहमी से मारपीट की गई जिसमें युवकों को गम्भीर चोट आयी है । कलेक्टर एवं एसपी से निवेदन है कि ऐसी घटनायें रोज़ हो रही है। किसी दिन ऐसा ना हो कि किसी की जान चली जाए इसलिए इस गम्भीर समस्या को तुरंत संज्ञान में लेते हुए ONC बार को तत्काल बंद किया जाए ।