कोरबा

435 नग नशीली एम्पुल के साथ दो गिरफ्तार

435 नग नशीली एम्पुल के साथ दो गिरफ्तार

एक आरोपी पहले भी जा चुका है इस मामले में जेल

कोरबा/ कोरबा के सीएसईबी पुलिस की टीम ने नए बस स्टैंड में दो लोगों को नशीली इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है ।पकड़े गए आरोपियों का नाम पंकज शर्मा और सुमित बहरा है जिनके कब्जे से 435 नग नशीली एम्पुल मिली है, जिसकी कीमत लगभग 65000 बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह इस सामान को लेकर बिहार से आते थे और यहां अन्य क्षेत्रों में खा पाते थे । पंकज इस मामले में पहले भी जेल जा चुका है। सीएसईबी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!