जांजगीर-चाँपा /26 जनवरी को 73 वा गणतंत्र दिवस को अमृत महोत्सव के रूप हर्षोल्लास के साथ मनाया गया( युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय एवं भारत सरकार )के अधीन नेहरू युवा केंद्र कोरबा के सहयोग से संचालित गांधी ग्राम विकास युवा मंडल सुखरी कला द्वारा 73 वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें जिसमें संस्था प्रमुख चेतन साहू ,भागवत जयसवाल ,रूपनरण साहू शिक्षक द्वारा गांधीजी की छाया चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया ग्राम पटेल रोहित मननेवार द्वारा ध्वजारोहण किया गया संस्था प्रमुख चेतन साहू कोरना के बचाव के 200 मास्क वितरण किया व 73 वा गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दिया
शहीदों के शहादत को शत्-शत् नमन।किया गया। संस्था से शिवशंकर , रामेश्वर साहू ,राजकुमार ,लोचन ,भूषण,रोशन, ओमप्रकाश व डा.चेतन साहू उपस्थित थे।