कोरबा / आज श्री नर्मदेश्वर शिव मंदिर शिवाजी नगर कोरबा में प्रति सप्ताह की भांति इस मंगलवार को हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया साथ ही धर्म जागरण कोरबा जिला मुख्यालय के द्वारा 14 जनवरी से 26 जनवरी तक संपूर्ण भारत में भारत माता की पूजा की जा रही है उसी कड़ी में आज नर्मदेश्वर शिव मंदिर शिवाजी नगर में भी चालीसा पाठ के साथ भारत माता कि पुजा आरती की गई।
आज के कार्यक्रम में मुख्य यजमान राज नारायण गुप्ता धर्म जागरण कोरबा के प्रमुख उपस्थित्त थे। आरती का गायन वाचन मन्दिर पुजारी भागवताचार्य कृष्णा द्विवेदी के द्वारा कराया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशीष कुमार, नीरज सिन्हा ,संजय सिंह, मोहन साहू हर्षा बर्धन, श्रेया वर्धन, सैली वर्धन एवम सभी भक्तजन सपरिवार उपस्थित रहें।