कोरबा

छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का आयोजन -17 दिसम्बर को टी. पी. नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में…

 

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार दिनांक 17 दिसम्बर 2022 को छत्तीसगढ़ सरकार के सफलतापूर्वक 04 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर सभी जिला मुख्यालयों में चार वर्ष के सफलतम कार्यकाल को हर्षोल्लास के साथ छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल एवं श्रीमती सपना चौहान ने बताया कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार विगत 04 वर्षो से श्रमवेय-जयते की मूल भावना को लेकर काम करते हुए श्रम के साथ न्याय व सम्मान करते आ रही है। उन्होने बताया कि कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार को 04 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर टी. पी. नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में दिनांक 17 दिसम्बर को दोपहर 02ः00 बजे छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के रूम में मनाया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष द्वय ने जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल, युवा कांग्रेस, एनएसयुआई, समस्त कांग्रेस पार्षदगण, पूर्व पार्षदगण, समस्त एल्डरमेन, इंटक, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, खेल प्रकोष्ठ, राजीव कांग्रेस, मछुवारा कांग्रेस, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, विधि प्रकोष्ठ, सहकारिता प्रकोष्ठ, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग, अनुसूचित जाति विभाग, अनुसूचित जनजाति विभाग (आदिवासी कांग्रेस), युथ इंटक सहित कांग्रेस के समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को समय पर उपस्थित होने आग्रह किया है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!