Uncategorized

ज़िला पुलिस बिलासपुर द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदर्शित की गयी भव्य और आकर्षक परेड

 

पुलिस विभाग द्वारा “निजात” पर बनाई गयी उत्कृष्ट झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार

सीनियर कैटेगरी में बेस्ट मार्चिंग कन्टिनजेन्ट का प्रथम पुरस्कार मिला जिला महिला बल एवं द्वितीय पुरस्कार मिला जिला पुरूष बल की टोली को

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी हुए डिप्टी सीएम के हाथों पुरस्कृत

बिलासपुर (ट्रैक सिटी) गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में कुल 12 प्लाटूनों ने मार्च किया। गणतंत्र दिवस की इस परेड के कमांडर प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार व सहायक परेड कमांडर प्रशिक्षु डीएसपी रोशन आहुजा रहे। परेड मार्च के निर्णायक मंडल द्वारा ज़िला महिला बल की प्लाटून प्रथम स्थान पर रही, जिनके प्लांटून कमांडर प्रधान आरक्षक रीना प्रधान थीं और ज़िला पुरुष बल की प्लाटून द्वितीय स्थान प्राप्त किए जिनके कमांडर प्लांटून कमांडर उपनिरीक्षक चंदन मारकम रहे।

बिलासपुर पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जयसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) संदीप पटेल के मार्गदर्शन में बिलासपुर पुलिस ने नार्कोटिक्स ड्रग्स और अवैध नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान “निजात” की थीम पर झाँकी तैयार की गयी। जिसमें एक युवा कैसे ग़लत संगति में पड़ के नार्कोटिक्स ड्रग्स जैसे अवैध नशा का शिकार हो जाता है जिससे स्वयं का परिवार और उसका दोस्त का परिवार ख़तरे में पड़ जाता है और दोनों को लगातार नशा की लत बढ़ती जाती है जिससे एक साथी नशे से सड़क दुर्घटना से मृत्यु हो जाती है और दूसरा नशे की लत में चोरी हत्या जैसे अपराध में लिप्त हो जाता है जो नशीले पदार्थ तस्करी में पुलिस के द्वारा गिरफ़्तार कर लिया जाता है, और कारावास की सजा होती है।
निजात अभियान के तहत् कार्यवाही/रोकथाम, जान जागरूकता और काउंसलिंग के द्वारा बिलासपुर पुलिस के लगातार नियंत्रण और सक्षम संस्था द्वारा काउंसलिंग द्वारा नशा से मुक्त होकर अपने परिवार के साथ बेहतर व सुखद जीवन यापन करने लगते है।बिलासपुर पुलिस के द्वारा नशे के ख़िलाफ़ अभियान की सफलता, आपराधिक गतिविधि में कमी और युवाओं को नशे की लत से निजात दिलाकर सुखमय जीवन की एक पहल को झांकी के माध्यम से दर्शाया गया। जिसे लोगो ने बहुत सराहाना किया गया, और विभागीय झांकी प्रतियोगिता में ज़िला पुलिस की झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इस झांकी को जहां एक ओर निर्णायक मंडल ने प्रथम पुरस्कार देकर सराहा, वहीं दूसरी ओर मुख्य अतिथि सहित आमजनों द्वारा भी खूब सराहा गया।

विभागीय कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी कर्मचारी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र से पुरुस्कृत किया गया। पुरस्कृत होने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों में नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) संदीप पटेल, निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी सरकण्डा, उपनिरीक्षक राम नरेश यादव थाना मस्तूरी, सहायक उपनिरीक्षक अवधेश सिंह सिविल लाइन,सहायक उपनिरीक्षक भरत लाल राठौर कोनी, प्रधान आरक्षक 715 राकेश तिवारी यातायात, प्रधान आरक्षक 520 नरेंद्र पात्रे तखतपुर, प्रधान आरक्षक 426 सहदेव भगत रक्षित केंद्र, आरक्षक 621 दिनेश पटेल बिल्हा, आरक्षक सुबोध साहू एसबी, महिला आरक्षक 691 आरती साहू सकरी, आरक्षक 597 विनीत वर्मा कंट्रोल रूम , आरक्षक 944 केशव कश्यप कोतवाली डाइल112, महिला आरक्षक 1506 शकुंतला साहू एसीसीयू और आरक्षक 1046 कमल सोनी पुलिस अधीक्षक कार्यालय सम्मिलित थे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!