कोरबा,02 नवंबर (ट्रैक सिटी) विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिलेे के चारों विधानसभा से कुल पांच अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापिस लिया। इनमें विधानसभा क्षेत्र रामपुर से श्रीमती सुनीता देवी कंवर-निर्दलीय, कोरबा से सेवक राम अंचल (अंचल भैया)-निर्दलीय, रज्जाक अली-निर्दलीय, शेरे हक़-निर्दलीय और कटघोरा सेे रवि कुमार रजक-निर्दलीय शामिल हैं।