(ट्रैक सिटी)/ कोरबा से बनारस जा रही शिव शक्ति महिंद्रा बस में छापामार कार्रवाई कर बलरामपुर जिला के बसंतपुर थाना क्षेत्र की चौकी वाड्रफनगर की पुलिस टीम ने अवैध गांजा की बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को पकड़ा है।
बताया गया कि 10 अक्टूबर की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोरबा से दो युवक बैग में गांजा लेकर बनारस की ओर रवाना हुए हैं। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी वाड्रफनगर ने टीम गठित कर नाकाबंदी शुरू कर दी। रात लगभग 12:30 बजे शिव शक्ति महिंद्रा बस वाड्रफनगर चौकी के सामने पहुंची, जिसे रोककर पुलिस ने तलाशी ली।
बस के ऊपरी बर्थ पर बैठे दो युवकों नीतीश चंद पिता प्रकाश चंद (उम्र 19 वर्ष, निवासी नदीहार, थाना राजगढ़, जिला मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश) और दीपक शर्मा पिता जयदेव शर्मा (उम्र 24 वर्ष, निवासी झापड़ी, थाना सुकृत, जिला सोनभद्र, उत्तर प्रदेश) के पास रखे दो बैगों की जांच में प्रत्येक के पास 2.100 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ। कुल 4.200 किलो गांजा जब्त कर अपराध क्रमांक 188/2025 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
उड़ीसा से ला कर उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे यह गांजा उड़ीसा से लेकर आए थे और उत्तर प्रदेश में बेचने के उद्देश्य से परिवहन कर रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को 11 अक्टूबर को गिरफ्तार कर रामानुजगंज न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक धीरेंद्र तिवारी, सहायक उप निरीक्षक पुष्पराज सिंह, आरक्षक रामजीत राम, अंकित जायसवाल, देव कुमार, गोपाल सैनिक एवं धीरेन तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।