कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा जिले में परिक्षेत्र स्तरीय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय में किया गया। इसमें जिले के 6 महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र सिंह और क्रीड़ा समिति के सदस्यों ने किया।
मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ आत्मविश्वास और निष्पक्ष खेल भावना को भी बढ़ावा देते हैं।
फाइनल मुकाबला शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय और शासकीय ईवीपीजी महाविद्यालय के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने एक-एक सेट जीतकर मैच को रोमांचक बना दिया। अंतिम सेट में शासकीय ईवीपीजी महाविद्यालय ने 15-11 के अंतर से जीत हासिल की। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
क्रीड़ा अधिकारी अनिमा तिर्की ने बताया कि प्रतियोगिता में मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज, पी.जी. कॉलेज, शासकीय भैसमा कॉलेज, शासकीय बरपाली कॉलेज, शासकीय कटघोरा कॉलेज और शासकीय हरदी बाजार कॉलेज की टीमों ने हिस्सा लिया था। विजेता टीम अब रायपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कोरबा का प्रतिनिधित्व करेगी। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती हैं और खेल जगत में उनकी प्रतिभा को नई पहचान दिलाती हैं।

