कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत ग्राम बिंझरा में हाथी के हमले से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान मीना बाई (36 वर्ष), पति रामकुमार धोबी, के रूप में हुई है। बताया गया कि मीना बाई बुधवार सुबह अपने घर से बाड़ी की ओर जा रही थी, तभी अचानक उसका सामना हाथी से हो गया। हाथी ने महिला पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कटघोरा वन मंडल क्षेत्र में हाथी के हमले की यह लगातार दूसरी घटना है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। इससे पहले पाली क्षेत्र में पिछले चार दिनों से डेरा जमाए हुए एक लोनर हाथी ने मंगलवार रात ग्राम लीमपानी में फुलसुंदरी (50 वर्ष), पति टिकैत राम, को मार डाला था।
लगातार हो रही इन घटनाओं से क्षेत्रवासियों में भय के साथ-साथ आक्रोश भी देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि हाथी न केवल जानमाल का खतरा बने हुए हैं, बल्कि घरों, खेतों और फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों की निगरानी बढ़ाने और प्रभावित इलाकों में तत्काल सुरक्षा उपाय करने की मांग की है।

