कोरबा/ छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष नीरज पाण्डेय के निर्देशानुसार एव जिलाध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा के नेतृत्व में बजट सत्र 2022 में छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी के द्वारा युवाओं के हित मे लाये गए बजट को लेकर कोरबा जिला NSUI के द्वारा कोसाबाड़ी चौक में अतिशबाजी करते हुए आते जाते लोगो को आमजनों को मिठाई वितरण किया गया एव आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा ने कहा की — जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि हमारे प्रदेश के मुखिया माननीय भूपेश बघेल जी के द्वारा युवाओं के लिए लाए गए बजट जिसमे विशेष तौर पर व्यापम एवं पीएससी के परीक्षा की फीस माफ करने जैसे युवाहितकारी फैसलो को लेकर हमारे द्वारा आतिशबाजी एवं मिठाई बाट कर मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया गया साथ ही साथ यह एक क्रांतिकारी फैसला साबित होगा निश्चित तौर पर यह सरकार युवाओं की सरकार है इस पर मुहर लगाने का कार्य है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से दीवाकर राजपूत, आशीष,दीपक मिश्रा,रवि सोनी, विपिन चौराशीय,सागर, विवेक ,मितेश ,शिवा आशीष ,तारिक,रितेश पांडे ,अभिजीत सिंह आयुष, पपलू, जैशु, और अनेक एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे.